वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अब इसके आगाज में बहुत ही कम समय बचा हुआ है। हालांकि वर्ल्ड कप के पहले सभी टीमें अभ्यास मैच खेल रही है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की हैदराबाद में शानदार खातिरदारी की जा रही है। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें डिनर में एक से बढ़कर एक व्यंजन परोसे जा रहे हैं।
हैदराबाद में पाकिस्तान टीम की जमकर हो रही खातिरदारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ एक साथ नजर नजर आ रहा है। सभी लोग हैदराबाद के होटल में एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पाकिस्तानी खेमे को रात के खाने यानी डिनर में एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए जिनका सभी खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर ने जमकर लुत्फ उठाया।
हैदराबाद में आने के बाद से पाकिस्तान टीम की मेहमाननवाजी में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं की जा रही है। उन्हें उनके सुविधा के अनुसार हर चीजें उपलब्ध कराई जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम के कई खिलाड़ी भी हैदराबाद में मिली मेहमाननवाजी की तारीफ कर चुके हैं।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम अपना पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल चुकी है। हालांकि इस मैच में पाकिस्तान को निराशा हाथ लगी थी और उन्हें एक करारी हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के लिए इस अभ्यास मैच में सबसे सकारात्मक बात मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम का फॉर्म में आना दिखा। न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में रिजवान ने अपने बल्ले से शतकीय पारी खेली, तो वहीं बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया था। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है।🎥 Hangout in Hyderabad: Glimpses from the Pakistan team dinner 🍽️#CWC23 pic.twitter.com/R2mB9rQurN
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2023
Post a Comment