आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिना खाता खोले एलबीडबल्यू आउट हो गए। भारतीय कप्तान के आउट होने के बाद उनकी पत्नी रितिका जो स्टेडियम में मैच देखने आयी हुई थी वो हंसती हुई नजर आयी। रितिका का हंसना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
भारतीय पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर करने आये दाएं हाथ के तेज जोश हेज़लवुड ने तीसरी गेंद फुलर डाली जो टप्पा पड़ने के बाद तेजी से अंदर की ओर गयी। रोहित इसे गलत लाइन पर खेलने चले गए और गेंद उनके पैड पर जा टकराई। अंपायर ने एलबीडबल्यू आउट दे दिया। ऑन फील्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ जाकर रोहित ने डीआरएस लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने अंपायर्स कॉल के तहत रोहित को आउट दिया।
रोहित बिना खाता खोले इस मैच में आउट हो गए। वहीं जब रोहित आउट होने के बाद निराश होकर पवेलियन लौट रहे थे तब कैमरामैन ने रोहित की उनकी पत्नी रितिका पर फोकस किया जो उस दौरान हंसती हुई दिखाई दे रही थी। रितिका का इस तरह हंसना फैंस को अच्छा नहीं लग रहा है और वो कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। वहीं रितिका की जो तस्वीर कैमरे में कैद हुई, उसमें वो दाईं तरफ देख रहीं थी। इसके बाद दूसरी तस्वीरों में वह रोहित के आउट होने को लेकर निराश नजर आईं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी ऑस्ट्रलियाई टीम 49.3 ओवरों में 199 के स्कोर पर ऑलआउट गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 46(71) और डेविड वॉर्नर ने 41(52) रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 69 (85) रन जोड़े। वहीं मिचेल स्टार्क ने 28(35) और मार्नस लाबुशेन ने 27(41) रन बनाये।भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।
एक टिप्पणी भेजें