IND vs NZ: न्यूजीलैंड के सामने क्यों जीत की दावेदार है भारतीय टीम? कोच राहुल द्रविड़ ने बताई अंदर की बात

 


भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज धर्मशाला में मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा. इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड विश्व कप में 2019 के सेमीफाइनल में भिड़े थे. जहां न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया था. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से साल 2003 के बाद से विश्व कप में कोई भी मैच नही जीता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत पर पर्याप्त दबाव होने वाला है, लेकिन टीम के हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खास प्लान बनाया है.

ओस की भूमिका होगी महत्वपूर्ण

राहुल द्रविड़ ने ओस की भूमिका को लेकर कहा कि, ‘ओस की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. इसमें छिपाने की कोई बात नहीं है. हम धर्मशाला में हैं, तापमान ठंडा है इसलिए ओस जरूर होगी. ओस एक कारक है, लेकिन आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते. बेशक आप उसके हिसाब से रणनीति बना सकते हैं, प्लानिंग कर सकते हैं लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप टॉस जीतेंगे. इसलिए आपको दोनों के लिए प्लान बनाना होंगे.’

पाॅजिटीव होकर मैदान पर उतरना होगा~ राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, M‘एक अच्छी बात है. धर्मशाला में हमने देखा है कि नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्कोर का बचाव किया. बांग्लादेश ने पहले मैच में उनके खिलाफ लक्ष्य पीछा किया था, लेकिन वो एक दिन का मैच था. रात में नीदरलैंड ने स्कोर का बचाव किया. ऐसा नहीं है कि आप स्कोर का बचाव नहीं कर सकते. अगर आपको ओस में गेंदबाजी करनी है तो आपको कुछ और रन बनाने होंगे. आपको पॉजिटिव होकर मैदान पर उतरना होगा.’

न्यूजीलैंड अच्छा क्रिकेट खेल रही है

राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘उनकी टीम बहुत अच्छी है. मैं कहूंगा कि वे बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. वे भारत में काफी खेलते हैं. वे यहां खेले हैं. वे भारत के काफी दौरे करते हैं. उनके बहुत से खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, इसलिए वे इन परिस्थितियों के बहुत आदी हैं. उनके खिलाड़ी काफी अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. यदि आप उनकी टीम को देखें तो हम अपनी रणनीतिक बैठक में बात कर रहे थे कि उनकी टीम में काफी अनुभव और गहराई भी है. वे अच्छी तरह से संतुलित हैं. वे अच्छा क्रिकेट भी खेल रहे हैं. इसलिए हम जानते हैं कि हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’

0/Post a Comment/Comments