विराट की फैन लिस्ट में Indian Team के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी शामिल हो चुके हैं। गंभीर का मानना है कि विराट टारगेट का पीछा करते हुए किसी भी दूसरे खिलाड़ी से कई गुना बेहतर खिलाड़ी नजर आते हैं। उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड मैच के बाद कोहली की खूब तारीफ की और उन्हें बेस्ट फिनिशर का टाइटल तक दे दिया।
गौतम गंभीर स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए बोले, 'विराट कोहली से बेहतर कोई भी फिनिशर नहीं है। एक फिनिशर सिर्फ वो खिलाड़ी नहीं होता जो नंबर 5 या नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करे। विराट चेज मास्टर है।' आपको बता दें कि GG का यह बयान काफी मायनों में बिल्कुल सही नजर आता है विराट टारगेट का पीछा करते हुए और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में भी कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 97 गेंदों पर नाबाद 103 रन ठोक दिये थे। वनडे क्रिकेट में कोहली का औसत रन चेज के दौरान 50.38 से बढ़कर 65.49 हो जाता है। वह ऐसा करते हुए अब तक 27 शतक और 40 अर्धशतक ठोक चुके हैं, ऐसे में यह आंकड़ें साफ बताते हैं कि कोहली एक चेज मास्टर हैं।
एक टिप्पणी भेजें