CWC 2023: केएल राहुल और विराट कोहली की शानदार पारियों से भारत की जबरदस्त वापसी, ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत से शुरुआत


 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के पांचवें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को चेन्नई में 6 विकेट से हराया और जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में सिर्फ 199 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और जवाब में बेहद खराब शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने संभलते हुए 42वें ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। केएल राहुल ने 97 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं विराट कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन ये पूरी तरह से गलत साबित हुआ। तीसरे ओवर में 5 के स्कोर पर मिचेल मार्श खाता खोले बिना आउट हुए और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विराट कोहली ने स्लिप में शानदार कैच लिया। यहाँ से स्टीव स्मिथ (71 गेंद 46) ने डेविड वॉर्नर (52 गेंद 41) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संभाला लेकिन 17वें ओवर में 74 के स्कोर पर वॉर्नर आउट हुए और कुलदीप यादव को सफलता मिली।

स्मिथ ने मार्नस लैबुशेन (41 गेंद 27) के साथ मिलकर टीम को 25वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 28वें ओवर में 110 के स्कोर पर जडेजा की गेंद पर स्मिथ के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई। 30वें ओवर में जडेजा ने 119 के स्कोर पर लैबुशेन और एलेक्स कैरी (0) को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ दी।

36वें ओवर में 140 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल (25 गेंद 15) के कुलदीप की गेंद पर आउट होने से ऑस्ट्रेलिया की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई। 37वें ओवर में 140 के ही स्कोर पर कैमरन ग्रीन भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गये। 40वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 150 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 43वें ओवर में 165 के स्कोर पर कप्तान पैट कमिंस भी 15 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हो गये।

इसके बाद कुछ देर विकेट नहीं गिरा लेकिन 49वें ओवर में 189 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने एडम जम्पा (6) को चलता किया। मिचेल स्टार्क ने 35 गेंदों में 28 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन आखिरी ओवर में 199 के स्कोर पर उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑल आउट हुई।

भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया।

लक्ष्य के जवाब में भारत की ऐसी शुरुआत हुई जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। दूसरे ओवर में 2 के स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिर चुके थे और पहले तीन विकेट के मामले में यह वनडे इतिहास में भारत की सबसे खराब शुरुआत रही। कप्तान रोहित शर्मा के साथ इशान किशन और श्रेयस अय्यर भी खाता खोले बिना आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में किशन को आउट किया, वहीं जोश हेज़लवुड ने रोहित और अय्यर को चलता किया।

यहाँ से विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 165 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम की जीत लगभग निश्चित कर दी। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को 26वें ओवर में 100 और 35वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया। विराट कोहली ने अपना 67वां वनडे अर्धशतक लगाया और 116 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेलकर 38वें ओवर में 167 के स्कोर पर आउट हुए।

कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या (8 गेंद 11*) के साथ मिलकर टीम को 42वें ओवर में 52 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। राहुल ने 115 गेंदों में 97 रनों की लाजवाब नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत का अगला मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में होगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच 12 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में होगा।

0/Post a Comment/Comments