CWC 2023: वर्ल्ड चैंपियन टीम के सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद, इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की धमाकेदार जीत


आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 25वें मुकाबले में इंग्लैंड को बैंगलोर में श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया और अब वर्ल्ड चैंपियन टीम की सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 33.2 ओवर में सिर्फ 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। श्रीलंका की यह 5 मैचों में दूसरी जीत है और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन यह पूरी तरह से गलत साबित हुआ। हालाँकि जॉनी बेयरस्टो (31 गेंद 30) और डेविड मलान (25 गेंद 28) ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई, लेकिन सातवें ओवर में 45 के स्कोर पर मलान के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी पूरी तरह से बिखर गई और उन्हें नियमित अंतराल पर झटके लगे।

10वें ओवर में 57 के स्कोर पर जो रूट (3) रन आउट हुए, वहीं उसके बाद 14वें ओवर में 68 के स्कोर पर बेयरस्टो और 15वें ओवर में 77 के स्कोर पर जोस बटलर (8) भी पवेलियन लौट गये। 17वें ओवर में 85 के स्कोर पर लियाम लिविंगस्टोन (1) ही आउट हुए और इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा।

बेन स्टोक्स ने मोइन अली (15) के साथ टीम को 22वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया लेकिन 25वें ओवर में 122 के स्कोर पर अली भी आउट हो गये। 26वें ओवर में 123 के स्कोर पर क्रिस वोक्स खाता खोले बिना चलते बने, लेकिन इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब 31वें ओवर में 137 के स्कोर पर बेन स्टोक्स 73 गेंदों में 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

32वें ओवर में 137 के स्कोर पर आदिल रशीद (2) आउट हुए, वहीं 33वें ओवर में 150 का स्कोर पार करने के बाद 34वें ओवर में 156 के स्कोर पर इंग्लैंड को आखिरी झटका लगा और मार्क वुड 5 रन बनाकर आउट हुए। डेविड विली 14 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं एंजेलो मैथ्यूज और कसून रजिता ने 2-2 एवं महीश तीक्षणा ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका को दो शुरूआती झटके लगे और कुसल परेरा 4 एवं कुसल मेंडिस 11 रन बनाकर आउट हो गये। हालाँकि इसके बाद पैथुम निसांका ने सदीरा समरविक्रमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 26वें ओवर में 146 गेंद शेष रहते जबरदस्त एकतरफा जीत दिला दी।

पैथुम निसांका ने टूर्नामेंट में लगातार चौथा अर्धशतक लगाया और 83 गेंदों में 77 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं पिछले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे सदीरा समरविक्रमा ने 54 गेंदों में 65 रनों की नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से दोनों सफलता डेविड विली को मिली।

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का अगला मैच 30 अक्टूबर को पुणे में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा, वहीं इंग्लैंड का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को भारत के खिलाफ लखनऊ में होगा।

0/Post a Comment/Comments