CWC 2023: रोहित शर्मा के ताबड़तोड़ शतक से भारत की धमाकेदार जीत, अफगानिस्तान की गेंदबाजी हुई बुरी तरह से पस्त

 


आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के नौवें मैच में भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान (IND vs AFG) को 8 विकेट से हराया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 272/8 का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में भारत ने 35 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर धमाकेदार जीत दर्ज कर ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में 131 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली और रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन शुरूआती झटके लगने से 14वें ओवर में 63 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। इब्राहिम जादरान 22, रहमानुल्लाह गुरबाज 21 और रहमत शाह 16 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से कप्तान शाहिदी ने अज्मतुल्लाह ओमरज़ई के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को 24वें ओवर में 100 और 31वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया।

35वें ओवर में 184 के स्कोर पर ओमरज़ई अपना दूसरा अर्धशतक बनाने के बाद 69 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शाहिदी ने मोहम्मद नबी के साथ मिलकर टीम को 37वें ओवर में 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 43वें ओवर में 225 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को पांचवां झटका लगा। हश्मतुल्लाह शाहिदी ने 88 गेंदों में 80 रनों की बढ़िया पारी खेली। इसके बाद 45वें ओवर में 229 के स्कोर पर नजीबुल्लाह जादरान सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए और उसी ओवर में 235 के स्कोर पर मोहम्मद नबी भी 27 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए।

राशिद खान ने 12 गेंदों में 16 रनों की पारी खेलकर टीम को 250 के पार पहुंचाया, लेकिन 49वें ओवर में 261 के स्कोर पर वह भी आउट हो गये। मुजीब-उर-रहमान ने नाबाद 10 और नवीन-उल-हक ने नाबाद 9 रनों की पारी खेलकर टीम को 270 के पार पहुंचाया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 एवं कुलदीप यादव एवं शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत जबरदस्त रही और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा ने इशान किशन (47 गेंद 47) के साथ 156 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को सातवें ओवर में 50, 12वें ओवर में 100 और 18वें ओवर में ही 150 के पार पहुंचा दिया। 19वें ओवर में इशान किशन आउट हुए और राशिद खान ने टीम को पहली सफलता दिलाई।

हालाँकि रोहित शर्मा आज मानो रिकॉर्ड तोड़ने के इरादे से ही उतरे थे और उन्होंने अपनी धुआंधार शतकीय पारी में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा। रोहित ने अपना 30वां वनडे शतक सिर्फ 63 गेंदों में पूरा किया और वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक के मामले में कपिल देव (72 गेंद) का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक (7) लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं और इस मामले में उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर (6) का रिकॉर्ड तोड़ा। साथ ही वनडे में सबसे ज्यादा शतक के मामले में भी रोहित ने रिकी पोंटिंग (30) को पीछे छोड़ा और उनसे आगे अब सिर्फ सचिन (49) और कोहली (47) ही हैं।

रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 49 रन जोड़े और टीम को 25वें ओवर में ही 200 के पार पहुंचा दिया था। 26वें ओवर में 205 के स्कोर पर राशिद खान की गेंद पर आउट होने से पहले रोहित ने अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के लगाये। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में क्रिस गेल (552) का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 90 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। कोहली ने 56 गेंदों में 55 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं श्रेयस अय्यर 23 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में होगा, वहीं अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 15 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में ही होगा।

0/Post a Comment/Comments