इस बात में कोई शक नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम स्लेडिंग करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है। इसके जरिये वह खिलाड़ियों का ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं। गुरुवार को आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सबसे पहले ऑलराउंडर मार्को जानसेन से ऑस्ट्रेलिया टीम में सबसे ज्यादा परेशान कर देने वाली स्लेजिंग करने वाले खिलाड़ी का नाम बताने को कहा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।' डेविड मिलर ने इस मामले में डेविड वॉर्नर का नाम बताया, जबकि कागिसो रबाडा ने मार्नस लैबुशेन का नाम लिया।
आप भी देखें यह वीडियो:
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराया
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में आज वर्ल्ड कप 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क़्विंटन डी कॉक (109) की शतकीय पारी की मदद से 7 विकेट खोकर 311 रन बनाये थे। जवाबी पारी में कंगारू टीम के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 40.5 ओवरों में 177 रनों पर ढेर हो गई।
टूर्नामेंट में प्रोटियाज टीम अब अगला मैच 17 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के विरुद्ध खेलेगी, जो धर्मशाला में होगा। वहीं पैट कमिंस एंड कंपनी अपने तीसरे मैच श्रीलंका का सामना 16 अक्टूबर को करेगी।
एक टिप्पणी भेजें