12 सालों बाद भारत की सरजमीं पर वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) खेला जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी अपने सफर की शुरुआत पैट कमिंस (Pat Cummins) के अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के विरुद्ध करेगी। इवेंट का पांचवां मैच इनके बीच कल, 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा। मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हिंदी में बोलते हुए मेजबान टीम को चुनौती के लिए ललकारा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब भी मैदान पर उतरती है तो मुकाबला हमेशा कड़ा रहता है। फैंस भी इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने कंगारू टीम के कुछ खिलाड़ियों का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इस वीडियो में स्टीव स्मिथ सबसे पहले बोलते हैं, 'स्वागत नहीं करोगे हमारा।' वहीं इस दौरान पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क जैसे अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी इस राइवलरी के लिए पूरी तरह से तैयार दिखे।
आप भी देखें यह वीडियो :
गौरतलब है कि हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें मेजबानों ने 2-1 से कंगारुओं को शिकस्त दी थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम जरूर थोड़ी दबाव में रहेगी। इस हाई-वोल्टेज मैच में शुभमन गिल का खेल पाना मुश्किल लग रहा है। चेन्नई आने के बाद से वह डेंगू की चपेट में हैं। हालाँकि, अभी तक उनके प्लेइंग XI में शामिल होने की उम्मीद बरकरार है। अगर वह पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाते तो उनकी जगह इशान किशन कप्तान हिटमैन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।#INDvAUS is the toughest rivalry, but speaking in Hindi is something that @patcummins30, @stevesmith49, @GMaxi_32 & our Australian mates seem to have aced! 👏
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 7, 2023
Tune-in to #INDvAUS in #WorldCupOnStar
Tomorrow, OCT 8, 12:30 PM onwards | Star Sports Network#GreatestGlory pic.twitter.com/Vg8iLQQx8O
ऐसी भी उम्मीद जताई जा रही है कि चेपॉक स्टेडियम में भारतीय टीम 3 स्पिनरों के साथ उतर सकती है। कुलदीप अपनी घूमती हुई गेंदों से कंगारू बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी करते नजर आ सकते हैं, इसमें रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन भी उनका साथ देते दिखाई दे सकते हैं। फैंस तो बस यही उम्मीद करेंगे कि उन्हें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले।
एक टिप्पणी भेजें