विराट कोहली या बाबर आज़म, कौन है बेहतर? इरफान पठान ने आंकड़ें दिखाकर पोल खोल दी


भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने बाबर आजम और विराट कोहली के आंकड़ें सामने रखकर इन दोनों खिलाड़ियों में से कौन बेहतर है यह दुनिया को बताया है।

IND vs PAK, World Cup 2023: विराट कोहली (Virat Kohli) या बाबर आज़म (Babar Azam), इन दोनों खिलाड़ियों में से कौन बेहतर है? यह एक ऐसा सवाल है जिस पर सोशल मीडिया दो गुटों में बटा नजर आता है। पाकिस्तानी फैंस बाबर आज़म को बेहतर बताते हैं, वहीं भारतीय फैंस के लिए विराट कोहली ही किंग हैं। आज वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला होने वाला है जिससे पहले भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज़ इरफान पठान (Irfan Pathan) ने विराट और बाबर के आंकड़ें सामने रखकर कौन बेहतर है यह दुनिया को बता दिया है। इरफान का जवाब जानकर पाकिस्तानी फैंस थोड़े नाराज हो सकते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि इरफान पठान ने विराट कोहली को बाबर से कई गुना बेहतर बताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया और दोनों ही खिलाड़ियों के आपसी मैचों के आंकड़ें सामने रख दिये। उन्होंने लिखा, 'बाबर आज़म की औसत भारत के सामने 28 की है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की औसत 55 की है। साफ तौर पर विराट बाबर से काफी आगे हैं। बाबर को आज इस बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का जोश महसूस होगा।'

यही वजह है इरफान पठान के ट्वीट से पाकिस्तानी फैंस नाराज हो सकते हैं, लेकिन ऐसे में पाकिस्तानी फैंस को यह भी जान लेना चाहिए कि वर्ल्ड कप 2023 में भी अब तक बाबर आजम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पाकिस्तानी कप्तान ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 2 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान वह सिर्फ 15 रन ही बना सके हैं। दूसरी तरफ विराट इस वर्ल्ड कप सीजन अब तक 2 मैचों में 2 अर्धशतक के दम पर कुल 140 रन बना चुके हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आज अहमदाबाद के मैदान पर बाबर और विराट का प्रदर्शन कैसा रहता है।

भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तानी टीम - अब्दुल्ला शफीक, बाबर आज़म (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, सऊद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, ज़मान खान

0/Post a Comment/Comments