भारत के खिलाफ खेलते वक्त पाकिस्तानी खिलाड़ी डर जाते हैं...पूर्व दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान


पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत के खिलाफ मिली जबरदस्त हार को लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोईन खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है कि जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ी डरे हुए थे, क्योंकि कप्तान बाबर आजम को जाकर कोई भी प्लेयर सलाह नहीं दे रहा था। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ खेलते वक्त पाकिस्तानी प्लेयर्स के मन में डर रहता है।

भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को 228 रनों से बुरी तरह हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए थे लेकिन जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रन ही बना पाई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम की इस जीत में विराट कोहली का काफी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने धुआंधार शतक लगाया था। उन्होंने 94 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था।

अगर आप डर गए तो फिर दिमाग काम नहीं करेगा - मोईन खान

मोईन खान के मुताबिक उस मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी डरे हुए से लग रहे थे। उन्होंने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान कहा,

मैंने 100 प्रतिशत खिलाड़ियों के अंदर ये चीज देखी। खिलाड़ी काफी डरे हुए लग रहे थे। यहां तक कि कप्तान बाबर आजम को कोई सलाह भी नहीं दे रहा था, चाहे वो रिजवान हों, शादाब खान या फिर शाहीन शाह अफरीदी हों। ये साफ दिखाई दे रहा था कि टीम आपस में एकजुट नहीं थी। कोई भी चर्चा आपस में खिलाड़ी नहीं कर रहे थे और अगर हो भी रही थी तो उसे फॉलो नहीं किया जा रहा था। अगर फॉलो किया जा रहा था तो फिर उसका नतीजा नहीं निकल पा रहा था। एक चीज और है कि भारत के खिलाफ खिलाड़ी डर जाते हैं और जो प्लेयर डर गया उसका सुझाव फिर काम नहीं आएगा।

0/Post a Comment/Comments