दानिश कनेरिया की अगर बात करें तो पाकिस्तान टीम में वही एकमात्र हिंदू खिलाड़ी थे। हालांकि उनका आरोप है कि उन्हें इसकी वजह से टार्गेट किया जाता था और कई बार उन्हें कहा गया था कि इस्लाम अपना लो। अब दानिश कनेरिया ने एक बार फिर ये चीज दोहराई है और ये बड़ा आरोप लगाया है।
दानिश कनेरिया ने पुराना वीडियो शेयर कर पाकिस्तानी प्लेयर्स पर लगाया बड़ा आरोप
कनेरिया ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें एक पाकिस्तानी खिलाड़ी श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को इस्लाम धर्म अपनाने की सलाह दे रहा है। कनेरिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि उनके साथ भी पाकिस्तान टीम में ऐसा ही होता था। उन्होंने कहा,
चाहे वो ड्रेसिंग रूम हो, मैदान में या फिर खाने की टेबल पर ये मेरे साथ रोज होता था।
Be it the dressing room, the playground or the dining table, this happened to me every day. pic.twitter.com/vdv5NpBKxq
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के ही पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपने एक बयान में खुलासा किया था कि दानिश कनेरिया के साथ हिंदू होने की वजह से भेदभाव किया जाता था। शोएब अख्तर ने एक टीवी शो के दौरान इस चीज का खुलासा किया था और कहा था कि इसके लिए उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को डांट भी लगाई थी। शोएब अख्तर के मुताबिक वो अपने साथी खिलाड़ियों से इस बात के लिए लड़ पड़े थे, कि दानिश कनेरिया के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें