Odi Cricket: वनडे क्रिकेट में कई खिलाड़ियों के नाम कई तरह के तरह के शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन शानदार रिकॉर्ड्स की लिस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड शामिल है। तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम उन्हीं पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा किया है।
1. एबी डिविलियर्स ( AB de Villiers ) – 31 बॉल
वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पहले स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 31 गेंदों में शतक जड़कर यह किर्तिमान स्थापित किया था। उस मुकाबले में अपनी पारी के दौरान उन्होंने 44 गेंदों पर कुल 149 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 16 छक्के जड़े थे। यह मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला गया था।
2. कोरी एंडरसन (Corey Anderson ) – 36 बॉल
वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कोरी एंडरसन दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था। उस मुकाबले में अपनी पारी के दौरान उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 131 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 14 छक्के जड़े थे। यह मुकाबला क्वीनस्टोन में खेला गया था।
3. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi ) – 37 बॉल
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का भी नाम वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। वह वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे तेज शतक जड़ने शतक जड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था। उस मुकाबले में अपनी पारी के दौरान उन्होंने 40 गेंदों पर 102 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 11 छक्के जड़े थे। यह मुकाबला नैरोबी में खेला गया था।
4. आशिफ खान ( Asif Khan) – 42 बॉल
वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में यूएई के बल्लेबाज आशिफ खान चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने इसी साल यानी 2023 में नेपाल के खिलाफ 42 गेंदों में शतक जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था। उस मुकाबले में अपनी पारी के दौरान उन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 11 छक्के जड़े थे। यह मुकाबला कीर्तिपुर में खेला गया था।
5. मार्क बाउचर ( Mark Boucher ) – 44 बॉल
वनडे (Odi) क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व बल्लेबाज मार्क बाउचर पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 44 गेंदों में शतक जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था। उस मुकाबले में अपनी पारी के दौरान उन्होंने 68 गेंदों पर नाबाद 147 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 10 छक्के जड़े थे। यह मुकाबला पोटचेफ्स्ट्रोम में खेला गया था।
Post a Comment