SmackDown: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में वापसी देखने को मिली। बता दें, WWE ने जॉन सीना की वापसी के कुछ घंटे पहले ट्वीट करते हुए ऐलान किया था कि जॉन सीना पेबैक (Payback) 2023 को होस्ट करने वाले हैं। अब जॉन सीना ने WWE के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है।
याद दिला दें, जॉन सीना 8 सितंबर को भारत में होने जा रहे WWE Superstar Spectacle इवेंट का भी हिस्सा होंगे। यह पहली बार है जब जॉन सीना भारत में मैच लड़ने जा रहे हैं। बता दें, जॉन सीना Superstar Spectacle में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर टैग टीम मैच में इम्पीरियम मेंबर्स लुडविग काइज़र & जियोवानी विंची का सामना करते हुए दिखाई देंगे।
John Cena Payback 2023 को होस्ट करने को लेकर भी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस प्रीमियम लाइव इवेंट का होस्ट बनने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-
"मैं हर एक पल के लिए शुक्रगुजार हूं और किसी भी चीज़ के लिए तैयार हूं। मैं कल Payback में अपने पहले WWE प्रीमियम लाइव इवेंट को होस्ट करने की तैयारी कर रहा हूं।"WWE SmackDown में इस हफ्ते वापसी के बाद John Cena ने क्या किया?
WWE SmackDown में इस हफ्ते वापसी के बाद John Cena का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान जॉन सीना ने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा था कि उन्हें हर तरह का मौका फैंस की वजह से ही मिला है। जल्द ही, जॉन सीना के इस सैगमेंट में जिमी उसो का दखल देखने को मिला था। सैगमेंट में दखल देने के बाद जिमी उसो ने जॉन सीना का मजाक उड़ाया था।Grateful for every moment and ready for anything.
— John Cena (@JohnCena) September 2, 2023
Preparing for my first time hosting a @WWE PLE tomorrow night at #WWEPayback! @peacock https://t.co/VqMb3ACysU
वहीं, रिंग से जाने से पहले जिमी उसो ने जॉन सीना को सुपरकिक देने की कोशिश की थी। हालांकि, जॉन सीना इस चीज़ के लिए पहले से ही तैयार थे और उन्होंने जिमी उसो को सुपरकिक देने से रोक दिया था। यही नहीं, जॉन सीना ने जिमी उसो को एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव देते हुए धराशाई कर दिया था। जॉन सीना और जिमी उसो के बीच हुई यह झड़प इस बात का संकेत हो सकती है कि भविष्य में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है।
एक टिप्पणी भेजें