VIDEO: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति निकले एमएस धोनी के जबरे फैन, घर बुलाकर कुछ इस तरह की मेजबानी!

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। धोनी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान बतौर कप्तान कई अहम खिताब टीम इंडिया को जीताने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि फैंस धोनी को क्रिकेट को लेकर शानदार समझ और सरल स्वभाव के लिए बेहद पसंद करते हैं। यहीं नहीं धोनी को लेकर दिवानगी भारत तक सीमित नहीं है। भारत के अलावा भी दुनियाभर में क्रिकेट फैंस धोनी को बेहद पसंद करते हैं।

फिलहाल एमएस धोनी अभी भारत से बाहर अमेरिका में मौजूद है। हाल ही में यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में कार्लोस अल्कराज का मैच देखते धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इस बीच अब धोनी का पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। जिस पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ गोल्फ खेलते नजर आए माही

धोनी अक्सर क्रिकेट के अलावा दुसरे खेलों के प्रति अपना प्यार मौका मिलते ही जाहिर करने से नहीं चुकते। धोनी का पहला प्यार फुटबॉल है, इसके अलावा माही टनिस के भी माहिर खिलाड़ी है। हालांकि इन दो खेलों के अलावा कई मौकों पर धोनी को अमीरों का खेल यानी गोल्फ खेलते भी देखा गया है।

फिलहाल किसी काम के सिलसिले में अमेरिका में मौजूद धोनी टेनिस से लेकर गोल्फ तक का लुत्फ उठाने से नहीं चुक रहे। यूएस ओपन के दौरान वायरल तस्वीर के बाद धोनी का पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप के साथ गोल्फ खेलने का वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो धोनी के करीबी और बिजनेसमैन हितेश सांघवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ट्रंप को मेजबानी के लिए शुक्रिया कहा है। वायरल वीडियो पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।

यहां देखिए वायरल वीडियो

0/Post a Comment/Comments