जारी एशिया कप में भारत और श्रीलंका रविवार, 17 सितंबर को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खिताबी टक्कर के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होने वाली हैं। दोनों टीमें इस अहम मुकाबले के लिए एकदम तैयार नजर आ रही हैं। एशिया कप के सुपर मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी।
मगर आखिर में भारतीय टीम ने बाजी मारकर 40 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय सलामी जोड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।
मेरे से नहीं होगा, पागल है क्या…रोहित शर्मा
एशिया कप के खिताबी मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों भारतीय ओपनर एक लिफ्ट के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में आगे गिल रोहित से कुछ पूछते हैं और भारतीय कप्तान जवाब देते हुए रोहित शर्मा कहते हैं, ‘मेरे से नहीं होगा, पागल है क्या?’ नजर आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो पर फैंस गिल के सवाल को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि गिल ने रोहित को ऐसा क्या करने के लिए कहा था कि वो साफ मना करते नजर आए। हालांकि एशिया कप में भारतीय जोड़ी की बात करें तो दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक लाजवाब रहा है। दो सलामी बल्लेबाज दो-दो अर्धशतकीय पारियां टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। देखना दिलचस्प होगा की फाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ी प्रदर्शन दोहराने में कामयाब होते हैं या नहीं।
हालांकि भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर चार मुकाबले के दौरान एक बड़ा झटका लगा हैं। टीम के शानदार हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल बाएं हाथ के क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव के कारण एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए हैं उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।
यहां देखिए वायरल वीडियो
Rohit Sharma: Merese nhi hoga, pagal hai kya 😅
— CricWatcher (@CricWatcher11) September 16, 2023
What did Gill ask Rohit Sharma to do?#RohitSharma | #AsiaCup | #CricketTwitter pic.twitter.com/FuoWxvnsoT
Post a Comment