Asia Cup 2023: पाकिस्तान से बदला लेने के लिए टीम इंडिया कुछ इस तरह कर रही हैं तैयारी, वायरल तस्वीरों पर फैंस ने की जमकर तारीफ

 पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप 2023 का रोमांच जारी है। 2 सितंबर को खेले गए भारत-पाक मुकाबले के रद्द होने के बाद अब 10 सितंबर का टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला है। सुपर-4 का यह दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले को लेकर पिछले मुकाबले में पाक गेंदबाजों के सामने ढेर हुई भारतीय टीम जमकर अभ्यास करती नजर आ रही है। अभ्यास सत्र की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए जमकर पसीना बहाते नजर आई टीम इंडिया

भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को पल्लेकेले में खेला गया लीग मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। हालांकि उस मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारतीय टॉप ऑर्डर को एक बार फिर घुटनों पर ला दिया था। महज 66 रनों के स्कोर पर भारतीय सलामी जोड़ी सहित विराट कोहली और चोट से वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर भी वापस पवेलियन लौट चुके थे।

हालांकि उपकप्तान हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन शानदार साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को 266 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। हालांकि बारिश के चलते पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी नहीं कर सकी थी। अब दोनों टीमों के बीच सुपर-4 का दूसरा मुकाबला कोलंबो में 10 सितंंबर को खेला जाना है। जिसको लेकर टीम इंडिया गंभीर नजर आ रही है।

इस बीच बारिश के चलते बाहर अभ्यास करने में नाकाम रही टीम ने 7 सितंबर को कोलंबो में ही एक इंडोर स्टेडियम में जमकर पसीना बहाती नजर आई है। इस अभ्यास सत्र की तस्वीरें भारतीय बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए केएल राहुल

आईपीएल 2023 में जांघ की चोट के चलते पिछले करीब तीन-चार महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले सुपर-4 के मुकाबले के दौरान इंडियन टीम में नजर आने वाले राहुल ने टीम के साथ अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाते नजर आए हैं।

वायरल तस्वीरों पर फैंस के रिएक्शन

0/Post a Comment/Comments