'अगर रोहित-कोहली ने लगातार 4 फिफ्टी लगाई होती तो...', इशान किशन, केएल राहुल को लेकर भिड़े मोहम्मद कैफ और गौतम गंभीर

 


Ishan Kishan vs KL Rahul: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान पांचवें नंबर की बैटिंग पॉजीशन के लिए मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) में तीखी बहस हो गई. कैफ ने इस नंबर पर बैटिंग के लिए केएल राहुल (KL RahuL) की तरफदारी की तो गंभीर ने इशान किशन (Ishan Kishan) को तरजीह दी. दोनों के बीच स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान बहस हुई. पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकेले में हुए मुकाबले में किशन ने पांचवें नंबर पर उतरकर 82 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 138 रन जोड़े. इससे टीम इंडिया 266 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. किशन आमतौर पर टॉप ऑर्डर में खेला करते हैं लेकिन राहुल के चोट के चलते टीम से बाहर होने की वजह से उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पांचवें नंबर पर बैटिंग को उतरना पड़ा.

टीम इंडिया के नंबर 5 बल्लेबाज पर बात करते हुए कैफ ने कहा, 'केएल राहुल मैच विजेता के रूप में खुद को साबित कर चुके हैं. नंबर पांच पर उसके नंबर जोरदार हैं. इसलिए राहुल द्रविड़ जानते हैं, उनके दिमाग में वे स्पष्ट हैं. इसलिए जब केएल राहुल फिट होगा तो वह प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा और इशान किशन को अगले मौके के लिए इंतजार करना होगा. इशान जो भी कर सकता है वह कर रहा है. उसने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में रन बनाए थे. उसका ग्राफ ऊपर की तरफ जा रहा है और वह हर दिन बेहतर हो रहा है. उसके नाम दोहरा शतक भी है. उसके पास क्लास और प्रतिभा भी है लेकिन वह अभी राहुल की जगह नहीं ले सकता क्योंकि उसकी फॉर्म खराब नहीं है वह चोट की वजह से बाहर गया था.'

0/Post a Comment/Comments