वनडे वर्ल्ड कप भारत में होगा. टूर्नामेंट से पहले, भारत को मध्य क्रम में समस्याओं का सामना करना पड़ा है। हालांकि NCA में रहकर रिहैब से गुजर रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस में काफी सुधार हुआ हैं और हाल ही में दोनों खिलाड़ी मैदान में अभ्यास करते नजर आए। भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार हैं,
जिसको लेकर पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी और टीम इंडिया के कोच रह चुके रवि शास्त्री ने बल्लेबाजी लाइनअप में एक दिलचस्प बदलाव का सुझाव दिया। शास्त्री ने वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में शामिल करने की बात कह कर सभी को चौंका दिया है। शास्त्री के इस बयान पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।
रवींद्र जडेजा समेत भारतीय टीम में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाजी विकल्प होने चाहिए – रवि शास्त्री
हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। तिलक ने खेली गई टी-20 सीरीज में 173 रन बनाए हैं। इसके साथ हि तिलक, विराट कोहली के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने आगामी वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया में बाएं हाथ के बल्लेबाजों का टीम में शामिल किए जाने को लेकर एक दिलचस्प सुझाव दिया है।
शास्त्री ने कहा है कि “मुझे लगता है कि भारतीय टॉप ऑर्डर में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार है। टीम में बाएं हाथ के और बल्लेबाजों को शामिल किया जाना चाहिए। अब यहीं पर चयनकर्ताओं की भूमिका आती है। वे जानते हैं कि कौनसे खिलाड़ी को टीम में लाया जा सकता है। तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल दोनों में से किसी को भी मौका दिया जा सकता है। मुझे लगात हैं कि ईशान किशन और जडेजा के अलावा एक बाएं हाथ के खिलाड़ी की टीम में जगह बनती है। टॉप सात बल्लेबाजों में तीन बाएं हाथ के खिलाड़ी होने चाहिए। अभी के फॉर्म के हिसाब से तिलक वर्मा सबसे उपर्युक्त खिलाड़ी होंगे।”
बता दें कि तिलक वर्मा का आईपीएल 2023 बेहतरीन रहा था। तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए खेले गए मैचों में 740 रन बनाए हैं।
यहां देखिए शास्त्री के बयान पर फैंस के रिएक्शन
Post a Comment