शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले की बात करें, तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। यह फैसला पाकिस्तान के हक़ में गया और उन्होंने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान बाबर आजम ने 60 रन बनाए, जबकि आगा सलमान ने 38 रनों की अच्छी पारी खेली।
निराशाजनक रूप से हुआ बाबर की शानदार पारी का अंत
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए इस सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। वे पहले मुकाबले में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली और शनिवार को तीसरे मैच में भी अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन राशिद खान की गेंद पर वह चकमा खा गए।
दरअसल, 37 वें ओवर की पांचवी गेंद राशिद ने गुगली फेंकी, जिस पर बाबर कट शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। जिसके चलते बाबर एक बार फिर अपनी अच्छी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 60(86) रन बनाकर आउट हो गए। आउट होने के बाद बाबर काफी निराश दिखाई और चीख कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे।
यहां देखिए वीडियो
Needed a Rashid Khan special to get rid of Babar Azam!#AFGvPAK pic.twitter.com/Innf0jGXwD
अफगानी बल्लेबाजों ने फिर किया निराश
सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफगानी बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि वो टिक कर बल्लेबाजी करेंगे और खुद का सूपड़ा साफ़ होने से बचा लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अफगानिस्तान का बल्लेबाजी क्रम शुरुआत से ही लड़खड़ाने लगा। 100 रन तक पहुंचने से पहले ही उनके 7 विकेट गिर गए। हालांकि, मुजीब उर रहमान ने अपनी टीम की हार टालने की काफी कोशिश की, लेकिन वो भी शाहीन की एक गेंद पर खुद को हिट विकेट आउट करवा बैठे। मुजीब ने 37 गेंदों पर 5 चौकों और इतने ही छक्कों के साथ 64 रन की आतिशी पारी खेली। मुजीब के आउट होते ही अफगानिस्तान की हार तय हो गई और हुआ भी कुछ ऐसा है। पूरी अफगानी टीम 48.4 ओवरों में 209 रन बनाकर ढेर हो गई।
Post a Comment