इससे पहले टॉस मैनचेस्टर टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि उनका यह फैसला शुरुआत में काफी अच्छा रहा। पहली 36 गेंदों पर ओवल ने 34 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद जिम्मी नीशम और टॉम करन के बीच 127 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। नीशम ने 33 गेंदों पर 57 रनों की लाजवाब पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा, तो दूसरे छोर पर टॉम करन ने 34 गेंदों 67 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। ओवल के लिए जेसन रॉय, विल जैक्स, पॉल स्टर्लिंग, सैम करन और सैम बिलिंग्स जैसे दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप रहे।
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत ताबड़तोड़ की लेकिन पहले फिल साल्ट और फिर जोस बटलर के रूप में लगातार दो बड़े झटके लगे। जोस बटलर 11 रन बनाकर आउट हुए तो फिल साल्ट ने 25 रनों की पारी खेली। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये मैक्स होल्डन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये, तो अंत में जेमी ओवरटन ने 28 व टॉम हार्टले ने 16 रनों की नाबाद पारी खेली। ओवल के लिए विल जैक्स ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, तो टॉम करन ने 20 गेंदों पर 25 रन देकर 1 सफलता हासिल करते हुए किफायती गेंदबाजी की।
Your 2023 men’s champions…
— The Hundred (@thehundred) August 27, 2023
🏆 OVAL INVINCIBLES 🏆#TheHundred pic.twitter.com/gCsVZvm5NA
Post a Comment