IPL 2024 से पहले मुश्किल में पड़ी चेन्नई सुपर किंग्स, धोनी के इस चेले ने टीम का साथ छोड़ने का किया फैसला


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड पांचवी बार ख़िताब अपने नाम किया। उन्होंने बारिश से प्रभावित फाइनल मुकाबले में जीटी को 5 विकेट से पटखनी दी थी, जिसकी बदौलत वे मुंबई इंडियन के साथ संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। सीएसके फैंस को उम्मीद है कि उनकी चहेती टीम आईपीएल 2024 का ख़िताब अपने नाम कर मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ देगी। मगर ऐसा होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि पीली जर्सी वाली टीम का एक बड़ा खिलाड़ी अगले सीजन से पहले उनका साथ छोड़ सकता है।

ये दिग्गज खिलाड़ी छोड़ेगा सीएसके का साथ

इग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स आईपीएल 2024 को मिस कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि स्टोक्स भारत में खेले जाने वाले आगामी वर्ल्ड कप और फिर वेस्टइंडीज़ एवं अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड के चलते अपना वर्कलोड मैनेज करना चाहते हैं।

गौरतलब है कि सीएसके ने स्टोक्स को आईपीएल 2023 से पहले 16.25 करोड़ रुपए चुका कर अपनी टीम में शामिल किया था। मगर वे इंजरी के कारण ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए और अब स्टोक्स अगला पूरा सीजन मिस करने पर विचार कर रहे हैं।

वनडे से सन्यांस लेंगे वापस

मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप 2023 के लिए वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को वापस ले सकते हैं। हालांकि, वे बीते कुछ समय से अपनी घुटने की चोट से परेशान हैं, जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता है। स्टोक्स एशेज के बाद सर्जरी करवाना चाहते थे, लेकिन वर्ल्ड कप में उनके खेलने की आशंका को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने की संभावना है।

बेन स्टोक्स ने 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें फाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। इसीलिए कप्तान जोस बटलर और कोच मैथ्यू मॉट चाहते हैं कि स्टोक्स सन्यांस वापस लेकर इंग्लैंड की वर्ल्ड कप की स्क्वाड का हिस्सा बनें।

0/Post a Comment/Comments