IND vs WI 4th T20: चौथे टी-20 मैच से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, सलामी बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर!

 


भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच 12 अगस्त यानी आज रात 8 बजे से अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज अभी भी भारत से पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-1 से आगे है। वहीं भारतीय टीम ने तीसरा मुकाबला जीत सीरीज में रोमांच बरकरार रखा है।

अगर टीम इंडिया को सीरीज पर कब्जा करना हैं तो अगले दोनों टी20 मैच जीतेने होंगे। हालांकि सीरीज के चौथे और निर्णायक टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव किए जा सकते है। लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रहें शुभमन गिल सहित कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलवन में हो सकता हैं बदलाव

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 में यशस्वी जयसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक लगातार निराशाजनक फॉर्म से जूझ रहे  शुभमन गिल को अंतिम प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल का बल्ला लगातार खामोश रहा है। वे हर मैच में प्रभावशाली पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। वहीं बात करें तो यशस्वी जयसवाल और ईशान किशन की जोड़ी पावर-प्ले में टीम को तेज शुरुआत देने के लिए माहिर है।

अगर ऐसा मुमकिन होता हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में उपकप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वहीं टीम मैनेजमेंट चाहेगा की हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन में चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर खेलने जाए। इनके बाद नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है।

वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। हालांकि टीम में नजर आने वाले हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को मैनेजमेंट 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करवाना चाहेगी। टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को बतौर स्पिन गेंदबाज शामिल किए जा सकते हैं।

चौथे टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।

0/Post a Comment/Comments