IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार को गुयाना के प्रोविडेंस में खेला जाएगा। रोवमैन पॉवेल की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम ने त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में पहला टी20 मैच 4 रन से जीतकर भारत को सीरीज में 0-1 से पीछे धकेल दिया। अब दूसरे टी20 के 11वें मैच को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि गुयाना टी20 की प्लेइंग-11 में से एक नहीं बल्कि 3 खिलाड़ियों को गेट पास दिखाए गए हैं।
गुरुवार शाम त्रिनिदाद में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से हरा दिया। धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांडया की कप्तानी वाली टीम पहले टी20 में 150 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल की टीम ने 6 विकेट पर 149 रन बनाए, तो भारतीय टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी।
IND vs WI: वेस्टइंडीज टीम ने 3 खिलाड़ियों को लेकर उठाया बड़ा कदम
गुयाना में दूसरे टी20 मैच के लिए 3 खिलाड़ियों को टीम से बाहर किए जाने की संभावना है। इसमें सबसे पहला नाम 34 साल के वेस्टइंडीज क्रिकेटर जॉनसन चार्ल्स का है। त्रिनिदाद टी20 में चार्ल्स सिर्फ 3 रन बनाकर तीसरे नंबर पर रहे। फिर उन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया। वह सिर्फ 6 गेंद ही खेल सके। दूसरे खिलाड़ी हैं अल्जारी जोसेफ। कप्तान रोवमैन पॉवेल को अनुभवी जोसेफ पर बहुत भरोसा है। जोसेफ पहले टी20 मैच में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। ऐसे में टीम से बाहर किये जाने की संभावना ज्यादा है।
सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने भी वेस्टइंडीज टीम और उसके प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। सीरीज के शुरुआती टी20 मैच में मेयर्स सिर्फ 1 रन ही बना सके। मेयर्स को युजवेंद्र चहल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। मेयर्स ने 18 टेस्ट, 28 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट और वनडे दोनों में 2-2 शतक लगाए।
Post a Comment