IND vs WI : तीसरे टी20 में जीत के बाद भी टीम इंडिया का गुनहगार बना ये खिलाड़ी, अगले मैच से होगा बाहर

 


Ind Vs Wi : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (Ind Vs Wi) के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले मे टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज मे वापसी कर लिया है। भारतीय टीम को तीसरे टी20 मुकाबले मे 7 विकेट की बड़ी जीत मिली है। इसी के साथ अब सीरीज 2-1 पर रुकी हुई है, अगर टीम इंडिया (Team India) अगले दोनों मुकाबलों मे से कोई एक भी हार जाएगी,तो टीम इंडिया को सीरीज हाथ से धोना पड़ सकता है। हालांकि टीम इंडिया अब जीत की पटरी पर लौट गई है,लेकिन तीसरे टी20 मुकाबले मे जीत के बाद भी टीम इंडिया अपने एक प्लेयर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

टीम का विलेन बन रहा है यह खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) को तीसरे टी20 मुकाबले (Ind Vs Wi) में जीत जरूर मिली है लेकिन इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को हराने में अपनी कोई कसर नही छोड़ी है। हम टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arsheep Singh) की बात कर रहे हैं। अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए हर एक मैच मे विलेन साबित हो रहे है। अर्शदीप सिंह ने तीसरे टी 20 मुकाबले मे 3 ओवर का स्पेल डाला और 11 रन प्रति ओवर की दर से 33 रन खर्चे। इस दौरान अर्शदीप सिंह (Arsheep Singh) को कोई भी सफलता हाथ नही लगी। यहीं नहीं अर्शदीप सिंह पहले दो टी20 मुकाबलों मे भी टीम इंडिया (Team India)के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने में नाकामयाब रहे है।

अगले मुकाबले से टीम इंडिया से किए जाएंगे बाहर

युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arsheep Singh) टीम इंडिया (Team India) के लिए बिल्कुल महंगे साबित होते जा रहे है,जिसको देखते हुए टीम इंडिया (Team India) की टीम मैनजमेंट उन्हें जल्द ही टीम से बाहर कर सकती है। अर्शदीप सिंह ने पहले टी 20 मुकाबले मे 31 रन तथा दूसरे टी 20 मैच मे 34 रन खर्च कर दिए थे । यहीं नही अर्शदीप सिंह (Arsheep Singh) विकेट लेने मे भी नाकामयाब साबित हो रहे है।

ऐसे में अर्शदीप के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), उन्हे सीरीज के चौथे टी20 मैच मे प्लेइंग इलेवन से बाहर  कर सकते  है। अर्शदीप सिंह की जगह युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को टीम के प्लेइंग इलेवन मे शामिल किया जा सकता है। भारत और वेस्टइंडीज का अगला टी20 मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा मे 12 अगस्त को खेल जाना है।

0/Post a Comment/Comments