IND vs WI: पहले टी20 मैच में ये होगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, शुभमन गिल के साथ ये खिलाड़ी दिलाएगा भारत को शुरुआत


भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जल्द ही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा और तीसरा मैच गयाना में फिर चौथा व पांचवां मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है जबकि हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है। इसमें उनका साथ सूर्यकुमार यादव देंगे। उम्मीद है कि कप्तान पांड्या सीरीज की शुरुआत पहला टी20 मैच जीतकर करेंगे।

किन खिलाड़ियों को मिलेगी ओपनिंग की जिम्मेदारी?

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में हर किसी को टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। हर कोई ये जानना चाहता है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए किन खिलाड़ियों को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज में ईशान किशन और शुभमन गिल को टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए देखा गया था। तीनों मुकाबलों में दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई।

ये हो सकती है भारत की सलामी जोड़ी

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गई वनडे सीरीज में ईशान किशन ने 184 रन बनाए। पहले मैच में उन्होंने 52, दूसरे में 55 और तीसरे में 77 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं, शुभमन गिल आखिरी वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

उन्होंने कैरिबियाई गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इन बल्लेबाजों के इस खास प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या इनको पहले टी20 मैच में सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा सौंप सकते हैं।

पहले टी20 के लिए टीम इंडिया

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।

0/Post a Comment/Comments