
इन दोनों बल्लेबाजों को मिलेगा मौका
सलामी बल्लेबाज के रूप में एक तरफ राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल होंगे. आप से बता दे कि जयसवाल का आईपीएल सीजन शानदार गुजरा है और उन्होंने अपने टेस्ट सीरीज का आगाज भी विस्फोटक तरीके से किया है.
वहीं दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ को इस दौरे पर उप कप्तान बनाया गया है. तो जाहिर सी बात है कि दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल के साथ ऋतुराज गायकवाड़ होंगे.
ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से इस आईपीएल सीजन में 590 रन बनाया था. इस दौरे पर भी ऋतुराज गायकवाड़ से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
यशस्वी-ऋतुराज से है उम्मीदें
T20 विश्व कप का अगला संस्करण 2024 में होगा. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अगले T-20 विश्व कप में नहीं खेलेंगे.
ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और शुबमन गिल इन तीनों सलामी बल्लेबाजों से यह उम्मीद जताया है कि यह 2024 में भारत की नैया पार करेंगे.
इसकी शुरुआत आयरलैंड दौरे से हो सकती है. ऐसे में अगर यशस्वी-ऋतुराज को अगला विश्व कप खेलना है तो उनको आयरलैंड दौरे पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय स्क्वॉड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.
Post a Comment