भारत की हार के बाद वेंकटेश प्रसाद के बिगड़े बोल, हार्दिक पांड्या को जमकर सुनाई खरी खोटी


वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में टीम इंडिया को मिली करारी हार के बाद फैंस से लेकर दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने हार्दिक पांड्या की औसत कप्तानी को निशाने पर लेते हुए जमकर आलोचना की है। इस बीच अक्सर अपने तीखे बयानों से सुर्खियां बनाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने हार्दिक पांड्या को उनकी औसत कप्तानी के लिए सोशल मीडिया पर जमकर निशाना बनाया है। वेंकटेश प्रसाद वायरल सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए है।

वेंकटेश प्रसाद ने की दूसरे टी-20 मुकाबले में हार के बाद हार्दिक पांड्या की जमकर आलोचना

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही टीम इंडिया ने कुछ नए चेहरों को मौका दिया। हालांकि भारतीय टीम को डेब्यूडेंट तिलक वर्मा ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया और उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। हालांकि तिलक वर्मा के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से टीम को बड़ा योगदान नहीं दे सका। भारत के 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियन पारी 16वें ओवर में लड़खड़ा गई थी।

दरअसल 16वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए और एक रन-आउट किया। हालांकि इसके बावजूद, पांडया ने चहल को दूसरे ओवर के लिए नहीं बुलाया। इस घटना को लेकर इंडिया के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट कर कप्तान पर निशाना साधा और ट्वीट करते हुए लिखा  “बहुत बहुत साधारण. इसे दरकिनार करने का कोई मतलब नहीं है। 2007 टी20 विश्व कप के बाद, आईपीएल शुरू हुआ और हमने तब से 7 प्रयासों में कोई टी20 विश्व कप नहीं जीता है, केवल 1 बार फाइनल में जगह बनाई है। जीतने की तीव्रता और भूख कहीं अधिक होनी चाहिए।

कल चहल ने 16वें ओवर में 2 विकेट लिए और युजी ने अपने तीसरे ओवर में भारत को खेल में वापस ला दिया और वेस्टइंडीज 8वें ओवर में आउट हो गया और उसने दोबारा गेंदबाजी नहीं की और वेस्टइंडीज के लिए नंबर 9 और 10 पर तेज गेंदबाजों को संभालना आसान हो गया। ऐसे समय एक कप्तान के तौर पर आपको और होशियार होना चाहिए था।”  बता दें कि सीरीज का तीसरा मुकाबला 8 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा।

यहां देखिए वेंकटेश प्रसाद के बयान पर फैंस के रिएक्शन

0/Post a Comment/Comments