इस महीने के आखिर में 30 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाला है। टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे से इनकार के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। जिसके मुताबिक टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मुकाबले मेजबान पाकिस्तान में और बाकी के बचे नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाने वाले हैं।
फिलहाल अफगानिस्तान और श्रीलंका को छोड़कर सभी टीमों ने अपने स्कॉड का ऐलान कर दिया है। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग लेगी। जिनको दो ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान सहित नेपाल को शामिल किया गया है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है।
रोहित शर्मा के लिए आगामी 2-3 महीने काफी अहम रहने वाले हैं
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक भी अंतर्राष्ट्रीय ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। पिछले साल खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 में हार के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। अब भारतीय फैंस ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा पर उम्मीद लगाए बैठे हैं। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है।
ऐसे में टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतना ज्यादातर साफ नजर आ रहा है। लेकिन विपक्षी टीमों का कोई भरोसा नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले भारत के सामने एशिया कप नाम का टूर्नामेंट सामने है। वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए सभी एशियाई टीमें इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने और अपने खिलाड़ियों को परखने का मौका मिलता है।
इसी बीच रोहित शर्मा की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा से एक फैन पूछ रहा है, “सर एशिया कप का इंतजार है।” इसपर रोहित शर्मा ने बड़े प्यार से जवाब दिया “जीतेंगे-जीतेंगे”
देखें यह वीडियो
Rohit Sharma on Asia Cup 2023:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 23, 2023
"Jeetenge, Jeetenge". pic.twitter.com/Q4xpnG5eSB
Post a Comment