ग्लोसेस्टरशायर के कप्तान डोमिनिक गुडमैन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कीवी टीम की शुरुआत सधी हुई रही सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने 32 रनों की अहम पारी खेली। लेकिन 65/1 के स्कोर के बाद टीम ने एक के बाद एक लगातार अन्तराल में विकेट गंवाएं। एक समय पर न्यूजीलैंड ने 84 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए और अंत में ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी शॉट खेले और टीम का स्कोर 150 के पार पहुँचाया। ग्लेन फिलिप्स ने 37 गेंदों पर 65 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। सलामी बल्लेबाज जो फिलिप्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। जो फिलिप्स ने नाबाद 71 रन बनाये जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे, जबकि उनके बाद टॉमी बूरमैन ने 21 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए दिग्गज स्पिनर इश सोढी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट प्राप्त किये तो बेन लिस्टर, रचिन रविन्द्र और कप्तान लॉकी फर्ग्युसन ने 1-1 सफलता हासिल की।
आपको बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 4 टी20 मुकाबले 30 अगस्त से 5 सितम्बर के बीच खेले जायेंगे, तो वनडे सीरीज का आगाज 8 सितम्बर को होगा और अंतिम मुकाबला 15 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा।
Post a Comment