आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और अपनी गर्लफ्रेंड सारा जारनुच के साथ इन दिनों अमेरिका के न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं। इस बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जिसमें न्यूयॉर्क में एक स्ट्रीट फोटोग्राफर डेविड ग्युरेरो इस कपल को रोककर, इनसे कुछ फोटो के लिए पोज देने के लिए कहता है। और मार्कस स्टोइनिस और उनकी गर्लफ्रेंड सारा इसके लिए राजी हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में स्टोइनिस की प्यारी गर्लफ्रेंड को देख फैंस जमकर तारीफें कर रहे हैं।
बेहद ही खूबसूरत हैं मार्कस स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड
दरअसल फैंस तब हैरान नजर आए जब वायरल वीडियो में न्यूयॉर्क के एक स्ट्रीट फोटोग्राफर डेविड गयुरेरो ने क्रिकेटर को नहीं पहचाना, हालांकि बाद में वीडियो के वायरल होने पर डेविड ने बताया कि अमेरिका में क्रिकेट इतना लोकप्रिय नहीं है। इस वजह से वो ऑस्ट्रेलिया के इस प्रमुख खिलाड़ी को पहचान नहीं सके और उनसे पूछा की वो कहां से है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि फोटोग्राफर डेविड ने स्टोइनिस और सारा को अपना पिछला काम दिखाने के बाद उनसे फोटोशूट के लिए पोज देने को कहा। इस पर कपल सहमत हो गया, जिसके बाद डेविड ने खूबसुरत कपल की कई तस्वीरें खींची।
वायरल वीडियो 4 अगस्त को, फोटोग्राफर डविड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट फैंस के साथ करते हुए कैप्शन में लिखा कि “इन खूबसूरत ऑस्ट्रेलियाई जोड़े के साथ स्ट्रीट फोटोग्राफी।” देखते ही देखते डेविड की यह पोस्ट वायरल हो गई और वायरल वीडियो पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले।
बता दें कि भारत के खिलाफ मार्च में आखिरी बार इंटरनेशनल मुकाबले में नजर आने वाले मार्कस स्टोइनिस हाल ही में अमेरिका में खेली गई मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न से खेलते नजर आए थे। जहां स्टोइनिस का प्रदर्शन औसत ही रहा था।
यहां देखिए वायरल वीडियो
वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शनStreet photography w/ these beautiful Australian Couple 🙌
— David Guerrero (@dgphotoholic) August 4, 2023
.
.
.
.#streetphotography #portrait #sonyalpha pic.twitter.com/6boFp1i7yB
Post a Comment