टीम इंडिया मे जल्द ही खेलते हुए नज़र आएगी इन दो भाइयों की जोड़ी, एक तो हर दूसरे मैच में जड़ता है शतक, लगाता है लंबे-लंबे छक्के

 


Team India : हमने कई मौकों पर ऐसा देखा की टीम इंडिया (Team India) मे एक साथ दो सगे भाई प्लेइंग इलेवन मे शामिल हुए हो। हमने पहले इरफान पठान और यूसुफ पठान की जोड़ी को एक साथ टीम इंडिया (Team India) में खेलते हुए देखा है। उसके बाद हमने कुछ साल पहले ही कृनाल पंड्या और हार्दिक पंड्या की जोड़ी को भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा है। आने वाले समय मे हम फिर से दो ऐसे क्रिकेटर को एक साथ खेलते हुए देख सकते है जो सगे भाई है। इन दोनों क्रिकेटरों का घरेलू क्रिकेट मे प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है,दोनों ही सगे भाई जमकर रन बना रहे है जिसे देखते हुए बीसीसीआई जल्द ही दोनों भाइयों को टीम इंडिया मे शामिल कर सकती है। आइए जानते है इन दोनों सगे भाइयों की जोड़ी को, जो टीम इंडिया मे जल्द ही खेलते हुए दिखाई दे सकती है।

Team India मे जल्द होगी इन दो भाइयों की एंट्री

जैसा की हमने पहले ही बता दिया की घरेलू क्रिकेट मे शानदार प्रदर्शन कर रहे दो सगे भाइयों की जोड़ी टीम इंडिया (Team India) मे एंट्री के लिए दरवाजा खटखटा रही है। उन दो भाइयों कि जोड़ी मे बड़े भाई का नाम सरफराज खान (Sarfraz Khan) है। जो अपने प्रदर्शन से हमेशा चर्चा का विषय बने रहते है,सरफराज खान (Sarfraz Khan) को किसी भी टेस्ट सीरीज मे बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी मौका देकर टीम इंडिया मे शामिल कर सकती है। सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट मे 80 की औसत से 3500 रनों से ज्यादा रन बना दिए है। सरफराज खान का अब तक टीम इंडिया (Team India) मे शामिल न होना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन ऐसा माना जा रहा है की जल्द ही,उन्हे टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। सरफराज खान टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट मे एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते है।

वहीं दूसरी तरफ इनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) भी अपने प्रदर्शन से ताल ठोककर टीम इंडिया मे (Team India) आने की तैयारी मे है घरेलू क्रिकेट मे मुशीर खान के रिकार्ड भी बेहतरीन है। इसी साल जनवरी मे मुशीर खान (Musheer Khan) ने तिहरा शतक जड़ के चयनकर्ताओ का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। अगर चयनकर्ता इन्हे मौका दे तो दोनों भाई टीम इंडिया (Team India) मे खेलने के लिए तैयार है और दोनों ही दमदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते है, इसका अंदाज इनके घरेलू क्रिकेट के रिकार्ड को देखते हुए लगाया जा सकता है।

घरेलू क्रिकेट मे करते है शानदार प्रदर्शन

सरफराज खान (Sarfraz Khan) और मुशीर खान दोनों सगे भाइयों कमी जोड़ी भारत के घरेलू क्रिकेट मे शानदार प्रदर्शन करती है। इन दोनों भाइयों के आंकड़ों पर नजर डाले तो ऐसा लगता है की अब तक यह टीम इंडिया (Team India) मे मौका पाने से दूर क्यों है?  इनमे बड़े भाई सरफराज खान (Sarfraz Khan) के आंकड़ों की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है।  सरफराज खान ने अब तक इस सत्र मे 6 मैचों मे 500 से ज्यादा रन बना लिए है,यही नही पिछले दो सत्र से वह रणजी ट्रॉफी मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। सरफराज खान नें 3500 से अधिक रन बनाएं है इस दौरान इनकी बल्लेबाजी औसत 80 की है।

दूसरी तरफ इनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) का प्रदर्शन भी वाहवाही करने के योग्य है। 18 वर्षीय मुशीर खान ने इस सत्र मे अब तक खेले गए 3 मुकाबलों मे 96 रन बनाए है और 2 विकेट भी झटके है। मुशीर खान (Musheer Khan) आने वाले समय मे टीम इंडिया (Team India) के लिए ऑलराउंडर के तौर पर एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते है।

0/Post a Comment/Comments