अय्यर के कोलकाता नाइटराइडर्स के साथी रहमानुल्लाह गुरबाज ने भारतीय बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें दुनिया की किसी भी टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से इतर गुरबाज ने कहा कि भविष्य में श्रेयस अय्यर भारतीय कप्तान बन सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अय्यर आईपीएल में टीम की कमान संभाल चुके हैं।
गुरबाज ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से बातचीत में कहा, 'उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर अच्छे कप्तान बनेंगे। वो अच्छे कप्तान बनेंगे क्योंकि आईपीएल में केकेआर का नेतृत्व कर चुके हैं। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। अगर वो आईपीएल में टीम की कमान संभाल सकते हैं तो दुनिया की किसी भी टीम की कप्तानी कर सकते हैं।'
अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने आगे कहा, 'भारत की क्रिकेट क्वालिटी उच्च स्तर की है। अगर श्रेयस अय्यर आईपीएल में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं तो इसका मतलब है कि वो भारत के लिए कप्तानी के अच्छे विकल्प हैं। ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में कप्तानी करने का मौका नहीं मिलता है। मुझे पूरा भरोसा है कि अय्यर भारत के अच्छे कप्तान बनेंगे।'
गुरबाज ने श्रेयस अय्यर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'मैं अय्यर के लिए काफी खुश हूं। लंबे समय के बाद वो टीम में लौटे हैं। वो प्रमुख खिलाड़ी हैं। वो बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में चुना गया। वो इसके हकदार हैं। हमने साथ में केकेआर में खेला है। वो बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। वो अच्छे कप्तान हैं। युवा कप्तान हैं। युवा और शानदार हैं।'
एक टिप्पणी भेजें