क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे बड़ी लड़ाई, जिसे देखकर क्रिकेट भी हुआ शर्मसार


Cricket: क्रिकेट को हमेशा से एक जेन्टलमैन गेम रहा है लेकिन कई बार इस खेल में खिलाड़ियों के बीच हुए झगड़े नें शर्मसार किया है। आज हम आपको क्रिकेट (Cricket) इतिहास के 5 सबसे बड़े झगड़े के बारें में बताने जा रहे है,जिसने क्रिकेट खेल को शर्मसार किया है। इन झगड़ों में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।  क्रिकेट मे हुए इन झगड़ों की जमकर आलोचना हुई है,जब भी कोई ऐसा मामला देखने को मिला है,उन मामलों पर लोगों ने निराशा ही जाताई है। आइए जानते है क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे बड़े झगड़ों के बारे में जिसको लेकर सबने यही प्रतिक्रिया दी की खेल में ऐसे झगड़े नही होने चाहिए।

1.गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी

साल 2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक ओडीआई मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के बीच मैच के दौरान ही बहस होने लगी थी। दोनों के इस झगड़े को खत्म करने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा। इसके बाद से जब भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होता था। इन दोनों खिलाड़ियों की एक-दूसरे के प्रति झुंझलाहट देखने को मिलती थी। गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी दोनों के बीच का मनमुटाव आज भी देखने को मिलता है जब कभी यह दोनों किसी भी मौके पर एक साथ इक्कठे होते है तो आज भी दोनों एक-दूसरे के साथ दुश्मनों जैसा ही व्यवहार करते है।

2.हरभजन सिंह और श्रीसंत

टीम इंडिया के महान गेंदबाजों मे से एक हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और श्रीसंत (Sreesanth) के झगड़े का मामला आईपीएल के पहले सीजन का है जहां पर हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच विवाद इतना बढ़ गया की हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ तक मार दिया। आईपीएल के पहले सीजन मे श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे,वहीं हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे थे। हरभजन सिंह को श्रीसंत को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। हरभजन सिंह को आईपीएल 2008 के पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया। हालांकि बाद में इन दोनों के बीच दोस्ती भी हुई हरभजन सिंह ने इस घटना को लेकर माफी भी मांगा था।

3.युवराज सिंह और एंड्रयू फ्लिंटॉफ

टीम इंडिया के सबसे शानदार आलराउंडर में से एक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff)  के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। युवराज सिंह और एंड्रयू फ्लिंटॉफ दोनों के बीच मारपीट की नौबत आए इससे पहले अंपायर और टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मामले को संभाल लिया। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के इसी झगड़े के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड युवराज सिंह के सामने ओवर डालने आए और एंड्रयू फ्लिंटॉफ का गुस्सा युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड पर उतारा। युवराज सिंह ने उसी मुकाबलें ब्रॉड के उस ओवर मे छः छक्के लगाए थे। हालांकि इसके बावजूद एंड्रयू फ्लिंटॉफ और युवराज सिंह के इस बहस की खूब चर्चा हुई थी।

4.आसिफ आली और फरीद अहमद

पिछले साल खेले गए एशिया कप के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा था,जहां पर मुकाबलें दौरान ही जब फरीद अहमद (Fareed Ahamad) ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद आसिफ अली ने अफगनिस्तानी गेंदबाज फरीद अहमद को मारने के लिए अपना बैट तक उठा लिया। इस घटना की भी चर्चा बहुत हुई और इस घटना के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली पर आईसीसी ने जुर्माना भी लगाया था। फिलहाल आसिफ अली इस समय पाकिस्तान की टीम हिस्सा नही है,लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उन्हे टीम से बाहर कर दिया गया है।

5.जावेद मियांदाद और किरण मोरे

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे (Kiran More) और पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) के बीच 1992 वर्ल्ड कप के दौरान नोंक झोंक देखने को मिली थी। वर्ल्ड कप के इस मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर किरण मोरे पाकिस्तानी बल्लेबाज मियांदाद को रन आउट करने का प्रयास किया लेकिन जावेद मियांदाद क्रीज मे पहुँचने में सफल रहे। जिसके बाद जावेद मियांदाद ने किरण मोरे को उछल-उछल कर चिढ़ाने लगे। जावेद मियांदाद की इस घटना ने भी क्रिकेट को शर्मसार किया था । इस घटना ने भी उन दिनों बहुत सुर्खिया बटोरी थी, जावेद मियांदाद की इस हरकत पर उन दिनों बहुत आलोचना की गई थी।

0/Post a Comment/Comments