Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों बदलाव का दौर जारी है. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल जैसे प्लेटफॉर्म पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इंटरनेशनल स्तर पर खुद को साबित करने का मौका दिया जा रहा है. अब तक कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल चुका है. इनमें से कुछ प्लेयर्स में विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की हल्की फुल्की छवि भी देखने को मिली है. जिन्हें आने वाले समय में टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है.
इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच त्रिनिदाद में संपन्न हुआ था. जिसमें भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अब इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, जो उनके करियर को खत्म कर सकती है.
गिल बने विराट कोहली के दुश्मन!
पाकिस्तान और श्रीलंका मिलकर इस साल 31 अगस्त से होने वाले एशिया कप 2023 की मेजबानी के लिए तैयार हैं. इसके बाद भारत आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करेगा. लेकिन इन बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के सामने कई बड़े सवाल हैं. क्योंकि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में बार-बार ये सवाल उठ रहा है कि क्या ये इन दो बड़े टूर्नामेंट में वापसी कर सकेंगे?
लेकिन अगर ये दोनों खिलाड़ी फिट नहीं होते हैं तो क्या ऑप्शन होगा? इसी के साथ ही जो सबसे बड़ा सवाल है वो विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्लेबाजी नंबर है. क्योंकि शुभमन गिल के उन्हें अपने नंबर-3 के स्थान से समझौता करना पड़ सकता है. इसके पीछे की वजह केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हैं.
ओपनिंग को लेकर ये खिलाड़ी हैं दावेदार
दरअसल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर किसी कारणवश एशिया कप से बाहर हो जाते हैं. तो जाहिर सी बात है कि टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से बदल जाएगा. यानी एक ऐसी सेना तैयार करनी होगी जो बल्लेबाजी क्रम को मजबूती दे सके. अगर ईशान किशन को मौका मिलता है तो उनसे ओपनिंग कराई जा सकती है.
क्योंकि अभी तक वो इस क्रम में पूरी तरह से फिट बैठे हैं. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए कई पारियों की शुरूआत की है. अगर ईशान और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं तो शुभमन गिल का बैटिंग ऑर्डर बदलना तय है.
विराट को अपनी बैटिंग से करना पड़ सकता है समझौता
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल नंबर-3 पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं. हाल ही में रोहित शर्मा ने उनसे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराई थी. हालांकि इस दौरान वो कुछ खास सफल नहीं हो सके थे. लेकिन घरेलू क्रिकेट में और अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने इस नंबर और उससे नीचे भी बल्लेबाजी की है. अगर उन्हें नंबर-3 पर मौका दिया जाता है तो तो विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए मुश्किल होगी.
ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए ये फैसला लेना काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला है. मौजूदा दौर में अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के टक्कर का ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो वनडे क्रिकेट में नंबर- 3 पर उनकी तरह प्रादर्शन किया हो. उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक कुल 12898 रन बनाए हैं. इनमें से 10777 रन नंबर 3 पर बल्लेबाजी ठोक हैं. इसके अलावा 46 वनडे शतक भी ठोके हैं.
Post a Comment