भारतीय टीम (Team India) बेशक इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इस दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। उसके बाद एशिया कप 2023 का भी हिस्सा बनना है। वहीं इस दौरान भारतीय टीम (Team India) की एक सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी निश्चित हुई है। यह ओडीआई फॉर्मेट में होने वाली तीन मैचों की एक छोटी सी श्रंखला होगी। जिसे भारत ही मेजबान करने वाला है और इसको लेकर टीम इंडिया (Team India) का ऐलान भी कर दिया गया है। इसी के साथ ही भारत को एक ओर नया कप्तान मिलने वाला है।
भारत को मिला नया कप्तान
आपको बताते चलें कि आईपीएल में अपने बल्ले से कोहराम मचाने वाले सूर्यकुमार यादव को इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त किया गया है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतर सकती है। उनके पास कप्तानी का अनुभव आईपीएल से ही आया है। वह रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस के लिए उप कप्तानी और कप्तानी भी कर चुके हैं। ऐसे में उनकी कप्तानी का हुनर किसी से छुपा नहीं है।
वहीं सूर्यकुमार यादव को कप्तानी देने के पीछे का कारण विश्व कप 2023 बताया जा रहा है। जिसके लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जाएगा। जिसके चलते ही बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम का कप्तान बनाकर एक्सपेरिमेंट करने जा रही है। वहीं इस सीरीज में आईपीएल के 8 स्टार खिलाड़ियों को भी मौका मिलने जा रहा है, जिनका नाम आज भारतीय क्रिकेट प्रेमी आंख बंद करके बता सकता है।
आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका
गौरतलब है कि 2023 का आईपीएल सीजन बेहद खास रहा। इस आईपीएल सीजन में कई सारे नए खिलाड़ियों की प्रतिभा को फैंस ने देखा। जिसमें से यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार तो भारतीय टीम (Team India) के लिए डेब्यू भी कर चुके हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने भी अपना डेब्यू कर लिया है। इन सभी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में भी खेलने का मौका मिलने जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, आवेश खान, मुकेश कुमार, नितीश राणा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
Post a Comment