World Cup 2023: क्रिकेट का रोमांच इस साल कई गुना बढ़ने वाला है। चार साल बाद एक बार फिर विश्व कप (World Cup 2023) इस साल खेला जाएगा। भारत इस बड़े टूर्नामेंट की इस बार मेजबानी करने जा रहा है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड वो आखिरी दो टीमें बनी थी जिन्होंने विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था। वहीं पाकिस्तान की टीम ने बीसीसीआई के साथ खींचातनी के बाद भारत आने की मंजूरी दी। हालांकि इसी बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक टीम का साथ छोड़ दिया है।
भारत में होने जा रहा है विश्व कप 2023
तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसी दिन 2023 विश्व कप चैंपियन का पता चलेगा।
विश्व कप से पहले पाकिस्तान को लगा करारा झटका
दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। हालांकि इसी बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच मार्कस कोल्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मार्कस कोल्स ने व्यक्तिगत कारणों से अचानक कोच का पद छोड़ दिया है। बता दें कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रुप में मार्कस कोल्स (Mark Coles) का ये दूसरा कार्यकाल था।
Post a Comment