एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, धाकड़ खिलाड़ियों की टीम में हुई एंट्री!

 


पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 का आगाज 31 अगस्त से होने वाला है। हाईब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट के चार मुकाबले मेजबान देश पाकिस्तान और बाकी बचे नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। हाल ही में पाकिस्तान के नए चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक की अगुवाई में वाली सीमिति ने एक 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। इसके बाद बांग्लादेश ने भी एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। तमीम इकबाल के संन्यास लेने के बाद फिर एक बार कप्तान बने अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली घोषित टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान

इस साल भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है। जो एशियाई टीमों को आगामी मेंगा टूर्नामेंट की तैयारियों के लिहाज से अहम रहने वाला है। एशिया कप के आयोजन में फिलहाल 15 दिन के करीब का समय बचा है। इस बीच पाकिस्तान के बाद  बांग्लादेश ने भी टूर्नामेंट के लिए  मजबूत 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

घोषित टीम की अगुवाई ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को सौंपी गई है, जबकि अनुभवी महमुदुल्लाह को बाहर कर दिया गया। पीठ की चोट से उबर रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के क्रिकेट को अलविदा कहने का बाद, बांग्लादेश ने टॉप ऑर्डर में उनके बैकअप के रूप में अनकैप्ड तनजीद हसन तमीम को शामिल किया। 22 वर्षीय बल्लेबाज चुने गए दो सलामी बल्लेबाजों में से एक है। इनके अलावा शमीम हुसैन, महेदी हसन और नसुम अहमद को भी टीम में शामिल किया है।

बता दें कि सलामी बल्लेबाज नईम और शमीम को हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज में  उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया। टीम की गेंदबाजी को मजबूत बनाने के लिए तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और एबादोत हुसैन जैसे तेज गेंदबाज को शामिल किया गया हैं।

एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम –

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद,  महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरिफुल इस्लाम , एबादत हुसैन, मोहम्मद नईम

0/Post a Comment/Comments