विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की मेज़बानी भारत कर कर रहा है। ऐसे में बीसीसीआई ने भी उसको लेकर अपनी तैयारी शुरु कर दी है। दुनिया की निगाहें इस बार भारत पर ही टिकी होंगी। ऐसे में बीसीसीआई भी अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी। माना यह भी जा रहा है कि विश्व कप 2023 के स्क्वाड में टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इसके साथ तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी विश्व कप 2023 का हिस्सा होने वाले हैं। लेकिन, उनके लिए ये विश्व कप अंतिम टूर्नामेंट भी हो सकता है और वह एक बड़े कारण से विश्व कप के बाद ही तुरंत संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
मोहम्मद शमी लेंगे संन्यास
आपको बताते चलें कि इस बात में कोई शक नहीं है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारतीय टीम के एक बेहतरीन बॉलर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई है। वह आने वाले कुछ ही दिनों में 33 साल के भी होने वाले हैं। ऐसे में बढ़ती उम्र भी आने वाले कुछ ही समय में उनका साथ नहीं देगी। इसके साथ-साथ अब वह अनफिट होने के कारण भी भारतीय टीम से दूर रहते हैं।
ऐसे में वह इन हालातों को देखते हुए वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि भारतीय टीम को विश्व कप में उनसे काफी उम्मीदें हैं। इस वक्त जहां भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुज़र रही है। टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। युवा तेज गेंदबाज़ों की बात की जाए तो इस फेहरिस्त में हाल ही में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार का नाम शामिल है। वहीं कुछ अन्य उभरते हुए तेज गेंदबाजों के कारण भी मोहम्मद शमी संन्यास ले सकते हैं।
मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर
गौरतलब है कि तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी Mohammed Shami) ने भारतीय टीम के लिए बेहद ही आकर्षक और काबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन किया है। उनका टीम में शामिल होने का मतलब है कि भारत विश्व कि किसी भी तगड़ी टीम को हरा सकता है। उनका क्रिकेट करियर भी बेहद ही शानदार रहा है और 32 साल के इस गेंदबाज़ ने तीनो फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया है। उन्होंने भारत के लिए कुल 64 टेस्ट मैच में 3.31 की औसत के साथ पूरे 229 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 90 वनडे मैच में उन्होंने कुल 162 विकेट अपने नाम किया हैं। वहीं टी-20 के 23 मैच खेलते हुए उन्होंने 24 बल्लेबाज़ को खुद का शिकार बनाया है।
Post a Comment