5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है विश्व कप 2023
तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसी दिन 2023 विश्व कप चैंपियन का पता चलेगा।
इस मैच की तारीख में होने जा रहा है बदलाव
दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक की नजरें इस वक्त आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) पर टिकी होंगी। बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। हालांकि इसी बीच इस बड़े टूर्नामेंट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई से 2023 विश्व कप कार्यक्रम को बदलने का अनुरोध किया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को लिखा कि सुरक्षा व्यवस्था के कारण 9 अक्टूबर को होने वाले न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड और 10 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैचों की बैक टू बैक मेजबानी नहीं कर सकते हैं। बहरहाल यह देखना होगा कि बीसीसीआई इस संबंध में क्या फैसला लेती है। बता दें कि इससे पहले भी इसके कार्यक्रमों में फेरबदल किया जा चुका है।
Post a Comment