वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए 5 खूंखार खिलाड़ी, बनाए हैं हजारों रन और विकेट, फैंस को लगा झटका

 


World Cup 2023 : 2023 वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है,जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जाना है। इस बार के वर्ल्ड कप (World Cup) में क्रिकेट फैंस 6  बड़े क्रिकेटर्स को मिस करेंगे। जो इस बार के वर्ल्ड कप (World Cup) में खेलते हुए दिखाई नही देंगे,इनमें से कुछ सन्यास ले चुके है जबकि कुछ खिलाड़ी चोट या किसी और समस्या के कारण वर्ल्ड कप मे खेलते हुए दिखाई नही देंगे। आइए जानते है ऐसे 6 खिलाड़ियों के बारें मे जिनकी कमी क्रिकेट फैंस को खलेगी

1.महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इस बार के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में नही दिखाई देंगे। महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया का 4 बार वर्ल्ड कप में प्रतिनिधित्व किया है,जिसमे से दो बार यह बतौर कप्तान उतरे और दो विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम का हिस्सा रहे थे। महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 के वर्ल्ड कप और 2015 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। जिसमें 2011 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को 28 सालों के बाद विजेता बनाया था। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंतिम मुकाबला भी वर्ल्ड कप के दौरान खेला था,उसके बाद वह टीम इंडिया की जर्सी में दोबारा कभी नही दिखें।

2.लसिथ मलिंगा

श्रीलंका क्रिकेट टीम के शानदार तेज गेंदबाज यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) भी 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में खेलते हुए दिखाई नही देंगे। लसिथ मलिंगा भी महेंद्र सिंह धोनी की ही तरह 4 बार वर्ल्ड कप में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है। लसिथ मलिंगा ने दो बार वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला लेकिन उनके रहते श्रीलंका ओडीआई वर्ल्ड कप में कभी विश्व विजेता नही बन सकी। लसिथ मलिंगा 2007,2011,2015 और 2019 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे लेकिन इस बार 2023 वर्ल्ड कप में वह खेलते हुए दिखाई नही देंगे,क्योंकि इससे पहले ही वह अपने सन्यास का ऐलान कर चुके है।

3.आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। आरोन फिंच 2015 वर्ल्ड कप की विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे साथी ही इन्होंने 2019 वर्ल्ड कप मे ऑस्ट्रेलिया की टीम की अगुवाई भी की थी। आरोन फिंच भी उन्ही खिलाड़ियों में से है जो 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में खेलते हुए दिखाई नही देंगे। आरोन फिंच की ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहला और एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप जीता है। इस बार क्रिकेट फैंस को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान की कमी जरूर खलेगी,इनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2019 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर किया था,जहां उसे इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

4. फाफ डू प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 2019 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका टीम की अगुवाई की थी। इसके बाद से ही उन्हे टीम से बाहर कर दिया गया था,इस बार के वर्ल्ड कप में उनका खेलना संभव नही लगता है। फाफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई दिए थे लेकिन इस बार वह टीम से बाहर चल रहे है ऐसे में वह भी 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का हिस्सा नही होंगे। फाफ डू प्लेसिस को 2023 वर्ल्ड कप न खेलता देख क्रिकेट फैंस काफी निराश होंगे।

5.मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) नें 2019 वर्ल्ड कप मे अपनी टीम पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए सनसनी मचाई थी। बाद में इन्हे टीम से बाहर कर दिया गया था,जिसके बाद मोहम्मद आमिर ने सन्यास लेकर एकाएक सबको चौंका दिया था। 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में मोहम्मद आमिर का जादू भी नही दिखाई देगा। जिससे क्रिकेट फैंस बहुत निराश है। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 61 ओडीआई मैचों की 60 पारियों में 81 विकेट झटके है।

6. केन विलियम्सन

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप न्यूज़ीलैंड की टीम की का नेतृत्व किया था,2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में उनके खेलने पर अभी भी संदेह बना हुआ है। केन विलियम्सन को इस सत्र के आईपीएल के पहले मैच में ही फील्डिंग के दौरान चोट आई थी। जिसके बाद से चोट से जल्दी उबरने का प्रयास कर रहे है। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है,की वह 2023 वर्ल्ड कप में वापसी कर पाते है या नही लेकिन संभावनाएं ऐसी ही है की न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 2023 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई नही देंगे। जो क्रिकेट फैंस के लिए और न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए अच्छी खबर नही है।

0/Post a Comment/Comments