वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की सूरत साफ, इन खिलाड़ियों को मिलेगा टिकट, ओपनिंग से लेकर 11वें नंबर तक के खिलाड़ियों की लिस्ट देखें


World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) 5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है। बता दें कि इस साल भारत इसकी मेज़बानी करने जा रहे हैं। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड वो आखिरी दो टीमें बनी थी जिन्होंने विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था। इस बीच विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम आ चुकी है। आइए एक नज़र डालें और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका मिला है।

भारत में होने जा रहा है वर्ल्ड कप 2023

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसी दिन 2023 विश्व कप चैंपियन का पता चलेगा।

वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन इस साल भारत में होना है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। कप्तानी का दारोमदार रोहित शर्मा के कंधों पर होगा। वहीं केएल राहुल व जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। साथ ही तिलक वर्मा को भी अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। इसी बीच टीम इंडिया की 15 सदस्यीय संभावित टीम आ चुकी है। आइए एक नजर डालें किन खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है।

ओपनिंग- टीम इंडिया की तरफ से विश्व कप 2023 में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पर होगी। वहीं अतिरिक्त ओपनर के तौर पर ईशान किशन के टीम में होने की संभावना है।

मिडिल ऑर्डर- मध्यक्रम में रन बनाने का भार विराट कोहली पर होगी। उनकी जगह 3 नंबर पर  लगभग फिक्स है। वहीं चार नंबर पर श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा विकल्प हो सकते हैं। पाचवें नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। छठे नंबर पर केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर खेल सकते हैं।

लोअर ऑर्डर- भारतीय टीम की तरफ से वर्ल्ड कप में लोअर ऑर्डर की अगर बात करें तो 7वें नंबर पर रवींद्र जडेजा की जगह लगभग तय माना जा रहा है। 8वें नंबर पर कुलदीप यादव और आर अश्विन में से कोई एक खेल सकते हैं। भारतीय टीम अगर तीन स्पिनरों के साथ उतरती है तो ये दोनों 8वें, 9वें नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं 10वें नंबर पर मोहम्मद शमी खेल सकते हैं। दसवें नंबर पर मोहम्मद सिराज खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। 11वें नंबर पर जसप्रीत बुमराह होंगे।

विश्व कप के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, और अर्शदीप सिंह।

0/Post a Comment/Comments