R ashwin : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली तब उनके कई फैसलों पर लोगों ने विरोध जताया था। इसमें से सबसे ज्यादा लोगों ने रोहित के उस फैसले पर सवाल उठाया था कि आखिर क्यों उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में जगह नहीं दी। रविचंद्रन अश्विन दुनिया के नंबर एक गेंदबाज में शामिल है और सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी वह शानदार गेंदबाजी करके दिखा चुके हैं। हाल ही में अब खुद रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने इस बात की सच्चाई बताई है कि कैसे उन्हें भी इस बात की जानकारी थी कि फाइनल मुकाबले में उन्हें जगह नहीं मिलने वाली है।
रविचंद्रन अश्विन को रोहित शर्मा ने नहीं दिया था फाइनल में मौका
ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिलने के बाद सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने रविचंद्रन अश्विन (R ashwin)को ना खिलाने पर हैरानी जताई थी। इस मौके पर अब खुद रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि “मैं इस मुकाबले में जरूर खेलना चाहता था क्योंकि अपनी टीम को यहां तक पहुंचाने में मेरा भी योगदान था, पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद मैंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे। 2019 के बाद विदेशी मैदानों पर भी मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है और मैंने टीम के लिए कई शानदार मुकाबला जीता कर दिए हैं। मैं इसे कोच और कप्तान के नजरिए से समझने की कोशिश कर रहा हूं”।
इस बात के अलावा भी रविचंद्रन अश्विन ने कुछ ऐसी बात कही है जिससे लोगों का यह मानना है कि उनके दिल में फाइनल में ना खेलने का दर्द अभी भी बाकी है।
रविचंद्रन अश्विन की खली थी भारत को काफी कमी
रोहित शर्मा ने जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया था तब इसके पीछे की वजह कोई भी समझ नहीं पा रहा था। रविचंद्रन अश्विन (R ashwin)ने खुद हाल ही में कहा कि “जब हम आखरी बार इंग्लैंड में थे तब वह सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई थी तब शायद भारतीय टीम को यह एहसास हो गया था कि इंग्लैंड में अगर आपको जीत दर्ज करनी है तब उसके लिए आपको 4 पेसर और एक स्पिनर का इस्तेमाल करना होगा और इसी वजह से फाइनल में यह टीम चुनी गई थी”।
आइए आपको बताते हैं इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने और कौन सी बात कही है।
रविचंद्रन अश्विन को ना खिलाना रोहित शर्मा को पड़ा था महंगा
इंग्लैंड के ओवल में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज नाथन लियोन को काफी मदद मिली थी। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन (R ashwin) को बाहर करना भारत के लिए बेहद भारी पड़ गया था। इस मौके पर रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि, “मुझे खुशी हुई कि उन्होंने सोचा कि मैं खेलने के लिए अच्छा हूं लेकिन सच्चाई यह है कि ना तो मुझे खेलने का मौका मिला और ना ही हमारे हक में विश्व खिताब आया। मुझे 48 घंटे पहले यह पता था कि मैं फाइनल नहीं खेलूंगा और इसीलिए मैंने यह सोच रखा था कि मैं टीम को खिताब दिलाने में हर तरीके से योगदान दूंगा क्योंकि मैंने यहां तक अपनी टीम को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है”।
रविचंद्रन अश्विन के इस बयान से सभी लोग सहमति जता रहे हैं क्योंकि अगर यह गेंदबाज इस मुकाबले में खेलता तब इसकी तस्वीर कुछ और हो सकती थी।
Post a Comment