मोईन अली ने डाली “बॉल ऑफ द सेंचुरी”, कैमरून ग्रीन को किया क्लीन बोल्ड, वायरल हुआ VIDEO

Moeen Ali: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला टेस्ट मैच बर्मिघंम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में कंगारुओं ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तक पांच विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए थे। वह अब इंग्लैंड के स्कोर से महज 82 रन पीछे हैं। उस्मान ख्वाजा 126 और एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर खेल रहे थे। कल के दिन एक और वाकये ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मोईन अली (Moeen Ali) ने एक बेहद शानदार गेंद पर कंगारू बल्लेबाज कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर दिया। इस बेहतरीन गेंद की क्रिकेट जगत में जमकर चर्चा हो रही है।

इंग्लैंड ने बनाया था विशाल स्कोर

इंग्लैंड के एजबेस्टन के मैदान पर कल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत हुई। पहले टेस्ट में टॉस जीता था इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 3.1 ओवर में 22 रन ठोक दिए। यहीं पर बेन डकेट जॉश हेजलवुड के शिकार हो गए। हालांकि दूसरे छोड़ पर खड़े जैक क्राउली ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने महज 73 गेंदों में 61 रन ठोके जिसमें सात चौके शामिल थे।

मोईन अली की करिश्माई गेंद

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में “बैजबॉल” क्रिकेट का नमूना पेश किया। तमाम बल्लेबाजों ने शुरु से ही आक्रामक रवैया अपनाया और ताबड़तोड़ तरीके से रन बटोरे। चोटी के तीन बल्लेबाजों के बाद बारी आई चौथे नंबर के खिलाड़ी जो रूट की। दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा। जवाब में कंगारुओं ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तक पांच विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए थे।

वह अब इंग्लैंड के स्कोर से महज 82 रन पीछे हैं। उस्मान ख्वाजा 126 और एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर खेल रहे थे। कल के दिन एक और वाकये ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मोईन अली (Moeen Ali) ने एक बेहद शानदार गेंद पर कंगारू बल्लेबाज कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर दिया। इस बेहतरीन गेंद की क्रिकेट जगत में जमकर चर्चा हो रही है। ग्रीन मोईन अली (Moeen Ali) की इस गेंद को समझ ही नहीं सके और गेंद ने इतना टर्न लिया की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की गिल्लियां उड़ा ले गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो:

0/Post a Comment/Comments