VIDEO: जिस अर्शदीप सिंह को नहीं मिली थी WTC फाइनल में जगह, उसने पलक बंद करते ही शतकवीर स्मिथ को किया बोल्ड

 


भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच हारा है, इस हार के बाद से ही टीम इंडिया की बहुत आलोचनाएं हो रही है। इस मैच में भारत के तमाम बल्लेबाज और खासकर गेंदबाजों ने बहुत ही ज्यादा निराश किया है। जिसमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव जैसे गेंदबाजों का नाम शामिल हैं। इस मैच में भारत के एक ओर प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका नहीं मिला था। असल में उन्हें 15 सदस्यों की भारतीय टीम सक्वाड में भी स्थान नहीं मिला था।

अर्शदीप सिंह ने किया स्मिथ को बोल्ड

आपको बताते चलें कि इन दिनों अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में अंतर्गत केंट की ओर से खेल रहे हैं। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने काउंटी करियर की अच्छी शुरुआत जारी रखी है, इस बार केंट बनाम सरे के काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन मैच के दौरान उन्होंने शतक बनाने वाले जेमी स्मिथ को सीधे बॉल दिया है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

जेमी स्मिथ इस मैच में 114 रन बनाकर आउट हुए। केंट के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के प्रभावशाली प्रदर्शन के पीछे, कोई मदद नहीं कर सकता है, लेकिन आश्चर्य है कि क्या वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत के लिए बेहतर विकल्प होता, यदि उनको भी इस मैच में चुना जाता तो वे बेहतर कर पाते। इंग्लैंड की पिचों पर उनकी बहुत ही अच्छी गेंदबाजी देखने को मिल रही है।

अर्शदीप सिंह का काउंटी चैंपियनशिप में प्रदर्शन

गौरतलब है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अक्सर अपनी स्विंग के लिए जाने जाते हैं, इस समय काउंटी चैंपियनशिप में केंट के लिए खेल रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने सरे के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू किया है और पहली पारी में 43 रन देकर 2 विकेट लेकर वापसी करते हुए बॉल से प्रभावशाली दिखे। बता दें कि काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेरित किया है। इस बात का खुलासा आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले खुद तेज गेंदबाज ने किया है।

ये देखिए वीडियो:-

0/Post a Comment/Comments