
1 ही बॉल पर आए 18 रन
आपको बताते चलें कि TNPL 2023 टूर्नामेंट में कल (13 जून) सालेम स्पार्टन्स के कप्तान अभिषेक तंवर पहली पारी में आखरी और 20वां ओवर लेकर आए। इस ओवर की शुरुआती 5 गेंद में मात्र 8 रन आए थे। लेकिन, आखरी बॉल पर 18 रन आए, जिससे पूरे ओवर का एवरेज गड़बड़ हो गया। पहली बार जब उन्होंने ये आखरी बॉल फेंकी तो वह नो बॉल हो गई और उस पर उन्होंने बोल्ड भी दिया था।
TNPL 2023: अगली अतिरिक्त बॉल भी नो बॉल डाल दी और उस बॉल पर छक्का आ गया। जिसके बाद उन्होंने दोबारा से एक ओर बॉल फेंकी और वह एक बार फिर से नो बॉल निकल गई। इस बॉल पर बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिए। फिर कप्तान अभिषेक तंवर ने एक ओर अतिरिक्त बॉल फेंकी, मगर यह भी वाइड हो गई। इसके बाद आखिर कार उन्होंने सही में लीग बॉल फेंकी, जिस पर छक्का आ गया।
वीरेंद्र सहवाग का टूटा रिकॉर्ड
गौरतलब है कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में इसी के साथ 18 रन की एक बॉल हो गई और यह अपने आप में टीम के लिए शर्मनाक प्रदर्शन हो गया। वहीं इस 18 रन वाली बॉल के साथ ही वीरेंद्र सहवाग का एक प्राचीन रिकॉर्ड भी टूट गया, जो उन्होंने वर्ष 2004 में बनाया था। तब के समय में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ने पाकिस्तान के गेंदबाज राणा नावेद उल हसन के एक ही बॉल पर 17 रन जड़े थे। उनके इस रिकॉर्ड के बाद से ही वीरेंद्र सहवाग ने पूरी दुनिया भर में अपनी अलग ही छाप छोड़ दी थी।
The most expensive delivery ever? 1 Ball 18 runs#TNPLonFanCode pic.twitter.com/U95WNslHav
— FanCode (@FanCode) June 13, 2023
एक टिप्पणी भेजें