आईपीएल 2023 में अपना लोहा मनवाने वाले भारतीय खिलाड़ी साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) का फॉर्म तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में भी जारी है. इस लीग के पहले ही मुकाबले में उन्होंने खतरनाक अंदाज में गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 86 रनों की तूफानी पारी खेली थी. यही इंटेंट उनका 16 जून को खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला. गुजरात टायटंस के इस स्टार खिलाड़ी ने एक बार फिर से गेंदबाजों को निशाने पर लिया और धुंआधार चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए 90 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) की इस बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
विरोधी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटा IPL का स्टार खिलाड़ी
लाइका कोवई किंग्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच 16 जून को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाइका की शुरूआत कुछ खास अच्छी नहीं रही. बी सचिन बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद सुरेश कुमार के साथ मिलकर साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने पारी को संभाला और खतरनाक अंदाज में नजर आए.
उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. फील्ड का ऐसा कोई एरिया नहीं बचा जहां उन्होंने शॉट ना लगाए. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शॉट भी लगाए जिससे सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की याद ताजा हो गई.
90 रनों की तूफानी पारी खेल छाए साईं सुदर्शन
नेल्लई रॉयल्स के खिलाफ इस युवा बल्लेबाज ने ना सिर्फ रनों की बरसात की बल्कि चौको-छक्को की झड़ी लगाते हुए भी नजर आए. उन्होंने महज 35 गेंद पर अर्धशतक जड़ा. इसके बाद तो साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) का अलग ही रौद्र रूप देखने को मिला. उन्होंने 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के की मदद से 92 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 52 गेंदों का सामना किया और अपने शतक से महज 8 रन दूर रह गए.
हालांकि उनकी इस लाजवाब इनिंग के बाद भी लाइका कोवई को हार का मुंह ताकना पड़ा और इसकी बड़ी वजह नेल्लई रॉयल किंग्स के बल्लेबाज गुरूस्वामी अजितेश बने. जिन्होंने 8 छक्के और 7 चौकों की मदद से 112 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को विजयी बनाया.
Sai Sudharsan भी नहीं दिला सके टीम को जीतAnyone else reminded of the #IPL final and another Sudharsan biggie? What an innings 🫡
— FanCode (@FanCode) June 16, 2023
.
.#TNPLOnFanCode #TNPL2023 pic.twitter.com/yy7w8L9HeO
दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइका कोवई ने विरोधी टीम के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी नेल्लई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. लेकिन एक छोर से अजितेश टिके रहे और गेंदबाजों पर घातक प्रहार करते रहे. उन्होंने 60 गेंदों में 112 रन की पारी खेल हार को जीत में बदल दिया. उनके अलावा सई निरंजन ने 25 रन बनाए थे. इसके अलावा सभी खिलाड़ी बल्ले से फ्लॉप रहे. जबकि गेंदबाजों की बात करें तो M Poiyamozhi ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए थे.
Post a Comment