Najmul hossain shanto: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच की श्रृंखला बांग्लादेश के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में बांग्लादेश की टीम ने सभी विकेट गंवाकर 382 रन बनाए थे और उसकी तरफ से सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन शंटो ने बनाया था।
पहली पारी में इस युवा बल्लेबाज ने 175 गेंदों का सामना करते हुए 146 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने 23 शानदार चौके लगाए थे। बांग्लादेश के 382 रनों के जवाब में अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 146 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में शतक लगाने वाले नजमुल हुसैन शंटो ने दूसरी पारी में भी बांग्लादेश के लिए शानदार पारी खेली।
बांग्लादेश की स्थिति अफगानिस्तान के खिलाफ हुई मजबूत
बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे दिन बेहद मजबूत स्थिति में आ गई है। पहली पारी में बांग्लादेश ने 246 रनों की शानदार बढ़त ले रखी थी। बांग्लादेश की टीम ने फॉलोऑन ना देकर एक बार फिर से बल्लेबाजी करने का विचार किया। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में भी एक बार फिर नजमुल हुसैन शंटो (Najmul hossain shanto)हीरो साबित हुए। दूसरी पारी में इस बल्लेबाज ने एक बार फिर से शानदार शतक लगाते हुए बांग्लादेश की स्थिति बेहद मजबूत कर दी।
नजमुल हुसैन शंटो के शतक से बांग्लादेश की स्थिति हुई मजबूत
अफगानिस्तान के खिलाफ पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले नजमुल हुसैन शंटो दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए। दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने शानदार 124 रन बनाए जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने 425 रनों का विशाल स्कोर बनाया। नजमुल हुसैन शंटो (Najmul hossain shanto) बांग्लादेश के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने दोनों ही पारियों में शानदार शतक लगाया और उनसे पहले यह कारनामा मोमिनुल हक ने किया था जो उनकी इस उपलब्धि के दौरान नॉन स्ट्राइक पर खड़े थे।
नजमुल हुसैन शंटो की उपलब्धि पर पूरा बांग्लादेशी खेमा बेहद खुश हो रहा था और उन्हें शाबाशी देता नजर आ रहा था। 662 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और 7 रन पर उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
यहां देखें वीडियो
Back to back HUNDRED in a single Test match 🔥
— FanCode (@FanCode) June 16, 2023
Take a bow, Najmul Hossain! 🏏
He becomes the 2nd Bangladesh batter after Mominul Haque to score centuries in each innings of a Test match.#BANvAFG pic.twitter.com/MhU0ngsPay
Post a Comment