
शतक के उस्मान ख्वाजा ने फेंका बल्ला
आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने शतक जड़ने के बाद अपने बल्ले को हवा में उछाल दिया, वो तो खुदा का शुक्र था कि इससे किसी को चोट नहीं आई। उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने अपना शतक तकरीबन 199 गेंदों पर पूरा किया था। शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे। लेकिन, शतक पूरा करते ही उस्मान ख्वाजा ग्राउंड पर शेर की तरह दहाड़ने लगे।
इतना ही नहीं फिर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने हवा में जंप लगाया और बाद में अपना बल्ला खुशी के मारे हवा में ही उछाल दिया। उस्मान ख्वाजा के इस अनोखे सेलिब्रेशन का वीडियो भी इस समय खूब चर्चा में है। उस्मान ख्वाजा के टेस्ट करियर का यह 15वां शतक है। एक तरह पर जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट गिरते रहे वहीं दूसरी ओर पर ओपनिंग के लिए आए उस्मान ख्वाजा क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने पूरे दिन बल्लेबाजी की है।
A magnificent 💯 from Usman Khawaja 😍
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 17, 2023
The south-paw fights against all odds to get Australia back in the game 👊#SonySportsNetwork #RivalsForever #ENGvAUS #Ashes2023 pic.twitter.com/yaz1Y7gIt1
मैच में ऑस्ट्रेलियाई की हुई वापसी
गौरतलब है कि उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के शतक के साथ ही द एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वापसी कर ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 311 रन बना लिए हैं और 5 विकेट भी अपनी हाथों में। तीसरे दिन में शायद कंगारू बल्लेबाज इंग्लैंड की लीड को भी कवर कर लेंगे। वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उस्मान ख्वाजा 279 गेंदों पर 126 रन बनाकर नाबाद लौटे।
साथ ही एलेक्स कैरी 80 गेंदों पर 52 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज का साथ दे रहे हैं। उस्मान ख्वाजा ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए करीब 81 रनों की साझेदारी की थी। जबकि, कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए उन्होंने 72 रनों की साझेदारी की थी। एलेक्स कैरी के साथ उस्मान ख्वाजा 91 रन जोड़ चुके हैं। इस पारी में ट्रेविस हेड 63 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए, वहीं कैमरन ग्रीन ने 68 गेंदों पर 38 रन बनाए
Post a Comment