भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ FA CUP का फाइनल मुकाबला देखते हुआ देखा गया था। यह फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के दो प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच खेला गया था।
गिल और कोहली उस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी को सपोर्ट करते दिखे थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल के मैदान में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
हार के बाद कई भारतीय खिलाड़ी लंदन में वेकेशन एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। इस बीच सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें गिल पेरिस सेंट जर्मन के घरेलू स्टेडियम में पीएसजी की जर्सी हाथ में लिए नजर आ रहे हैं।
पीएसजी ने गिफ्ट की शुभमन गिल को जर्सी
आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में नजर आए गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ने सीजन के 17 मुकाबलों में 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की। हालांकि, गिल आईपीएल की शानदार फॉर्म को WTC फाइनल में दोहरा नहीं सके।
गिल का WTC फाइनल में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। ओवल में खेले गए इस अहम मुकाबले की दोनों पारियों में गिल ने क्रमश: 13 और 18 रन बनाए। इस बीच गिल की लंदन में वेकेशन का लुफ्त उठाते एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में गिल फ्रांस के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के घरेलू मैदान में अपने नाम की जर्सी हाथ में लिए दिख रहे हैं। गिल को यह जर्सी क्लब ने गिफ्ट की है। जिसकी जानकरी क्लब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर पर फैंस कई तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। इसके साथ ही क्लब ने एक वीडियो और शेयर किया है, जिसमें वह क्लब का शुक्रिया करते नजर आ रहे हैं।
यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन
Post a Comment